– “आजादी का अमृत महोत्सव” पर रेलवे पेंशनर्स सम्मानित 

झांसी। वीरांगना लक्ष्मीबाई झांसी स्टेशन पर अपने प्रेरणा स्रोत, मार्ग दर्शकों को जब सम्मानित किया तो माहौल भावभीना हो गया और खुशियों महक उठीं। सम्मान पाने वाले व सम्मानित करने वाले भावविभोर तो थे ही साथ ही उपस्थित लोग तालियां बजा कर उत्साहित थे। मौका था “आजादी का अमृत महोत्सव” के तहत रेलवे पेंशनर्स सम्मान समारोह का।

दरअसल, वीरांगना लक्ष्मीबाई झांसी स्टेशन पर “आजादी का अमृत महोत्सव” पर आयोजित समारोह में रेलवे के 75 से 90 वर्ष आयु के पेंशनर्स सम्मानित किया गया।  सम्मानित करने वालों में स्टेशन डायरेक्टर नीरज भटनागर सहित डीएसटी जी आर राजपूत, ए एस सी शरीफ मोहम्मद एवं अंतर राष्ट्रीय हॉकी खिलाड़ी सुबोध खांडेकर शामिल रहे। उन्होंने शॉल अंग वस्त्र तथा राष्ट्रीय ध्वज देकर पेंशनर्स को सम्मानित कर उनकी सराहनीय सेवाओं को याद किया। कार्यक्रम में प्रदीप श्रीवास्तव, विजय खरे, ओ एस भटनागर, एके ठुकराल, आर के शर्मा, पाल सिंह, सुरेश पंक्ति, सलीमुद्दीन, सतीश चंद्र,  अशोक ओझा, अशोक पाली, संजू गुंडे, वली मोहम्मद, इंद्रसेन अरोरा आदि को सम्मानित किया गया। समारोह में उपस्थित लोगों ने रेल प्रशासन की सम्मान योजना का स्वागत किया है।