झांसी। नवाबाद थाना पुलिस, स्वॉट व सर्विलंस टीम की संयुक्त कार्रवाई में मासूम के अपहरण कांड का खुलासा कर दिया। पुलिस ने 24 घंटे में छह वर्षीय मासूम को सकुशल बरामद कर अपहरणकर्ता को गिरफ्तार कर लिया।
दरअसल, 1 सितंबर को गुजरात से अपने गृह जनपद उन्नाव लौट रही सुमित्रा पत्नी नन्हकू बारिया का छह वर्षीय पुत्र झांसी बस स्टैंड से अचानक लापता हो गया। परिजनों ने बच्चे की काफी खोजबीन की, लेकिन उसका कोई सुराग नहीं मिलने पर पीड़िता ने थाना नवाबाद में लिखित तहरीर दी। इस पर पुलिस ने धारा 137(2) बीएनएस के तहत अज्ञात के विरुद्ध मामला दर्ज किया।
एसएसपी ने बताया कि बच्चे की बरामदगी को चुनौती मान कर झाँसी पुलिस ने त्वरित कार्रवाई शुरू की। थाना नवाबाद पुलिस के साथ स्वॉट और सर्विलंस टीम को लगाया गया। टीम ने शहर भर के सीसीटीवी फुटेज खंगाले और घटनास्थल से जुड़े कई संभावित ठिकानों की जांच की। गहन विश्लेषण के बाद संदिग्ध नितेश कुमार पुत्र कन्हई, उम्र 22 वर्ष, निवासी निगोही थाना बरौर जिला कानपुर देहात का नाम सामने आया।
मुखबिर की सटीक सूचना पर पुलिस ने 3 सितंबर को आरोपी नितेश कुमार को आरटीओ ऑफिस के सामने, एलआईसी बिल्डिंग के पास, थाना नवाबाद क्षेत्र से गिरफ्तार कर लिया। आरोपी के कब्जे से अपहृत छह वर्षीय बालक को सकुशल बरामद कर लिया गया। बच्चे के परिजनों को यह खबर मिलते ही उनकी आंखों में खुशी के आंसू आ गए। बरामदगी करने वाली पुलिस टीम में उपनिरीक्षक कुलदीप पंवार, कांस्टेबल नरेन्द्र सिंह और शरद कुमार ने अहम भूमिका निभाई।









