झांसी। जिला मुख्यालय पर बीएसए कार्यालय के स्टेनो को पांच हजार रुपए की रिश्वत लेते ऐंटी करप्शन टीम ने दबोच लेने से शिक्षा विभाग के घूसखोरों व उनके दलालों में अफरातफरी मच गई है।
दरअसल, शिक्षा विभाग में बीएसए कार्यालय में तैनात स्टेनो सुरेश सिंह के विरुद्ध लगातार भ्रष्टाचार की शिकायतें मिल रही थीं। लहचूरा के कुकर गांव स्थित एक बेसिक प्राइमरी विद्यालय में तैनात शिक्षक महेश कुमार ने एंटी करप्शन टीम से पांच हजार रुपए रिश्वत मांगने की स्टेनो सुरेश सिंह की शिकायत की थी। शिकायतकर्ता ने बताया था कि स्टेनो एक काम करवाने की एवज में उससे पांच हजार की मांग रहा है।
एंटी करप्शन टीम ने मंगलवार दोपहर उसे पांच रुपये के साथ स्टेनो के पास भेजा। जैसे ही शिक्षक ने उसे 5000 थमाए एंटी करप्शन टीम ने स्टेनो को रंगे हाथ पकड़ दिया। टीम उसे अपने साथ ले जाकर पूछताछ कर रही है। बताया गया है कि गिरफ्तार किया गया बीएसए कार्यालय का स्टेनो सुरेश निवासी पम्प हाउस के पास पिछले कई दिनों से लहचूरा थाना क्षेत्र निवासी मनोज कुमार जो कुकरगांव में बेसिक प्राइमरी स्कूल में अध्यापक है को परेशान कर रहा था और रिश्वत की मांग कर रहा था। उसने आरोप लगाया था कि विद्यालय निरीक्षण के दौरान कुछ गड़बड़ी मिलने पर वेतन रोक दिया था जिसका उसने स्पष्टिकरण दिया था। लेकिन बीएसए का स्टेनो सुरेश बाबू उससे पांच हजार रुपए रिश्वत की मांग कर रहा था। फिलहाल एंटीकरप्शन टीम स्टेनो सुरेश सिंह को विधिक कार्रवाई हेतु अपने साथ लखनऊ ले गई है।