उरई। रामराजा पैलेस में भारतीयम एजुकेशन सेंटर द्वारा आयोजित प्रतिभा छात्र सम्मान समारोह में जिले के 18 छात्रों सहित यूपी सैनिक स्कूल में चयनित ओजस को सम्मानित किया गया। उन्होंने विद्यालय का मान बढ़ाते हुए उत्तर प्रदेश सैनिक स्कूल में मेहनत व परिश्रम से सफलता प्राप्त की।

विद्यालय की ओर से छात्र छात्राओं के सम्मान समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में राष्ट्रीय जन उद्योग व्यापार संगठन के प्रदेश अध्यक्ष मनीष अग्रवाल, विशिष्ट अतिथि विकास कुमार शर्मा सचिव जिला क्रिकेट एशोसियेसन व मनीष शर्मा तथा भाजपा के जिला उपाध्यक्ष हरेंद्र विक्रम सिंह की मौजूदगी रही । मुख्य अतिथि ने अपने संबोधन में कहा कि बच्चों की मेहनत व लगन व विद्यालय के स्टाफ के परिश्रम से बच्चों ने यह मुकाम हासिल किया है जो भी बच्चे सैनिक स्कूल में चयनित हुए है वह आगे चलकर देश की सेवा कर अपने माता पिता का नाम रोशन करेंगे उन्होंने सभी बच्चों को शुभकामनाओं के साथ उज्जवल भविष्य की कामना की।

विशिष्ठ अतिथि जिला क्रिकेट एसोसिएशन जालौन जोन के सचिव और उत्तर प्रदेश क्रिकेट डेवलपमेंट कमेटी के सदस्य विकास कुमार शर्मा ने कहा कि जालौन के लिए खुशी की बात है कि हमारे जिले के बच्चों में भारतीय सेना के प्रति अपनी सेवा के बीज बो दिए, और आगे चलकर एक दिन देश की सेवा में अपना योगदान भी देंगे इसके लिए उनके एजुकेशन सेंटर के विनीत बवेले उनकी टीम और उन सभी बच्चो के अभिभावक बधाई के पात्र है, उन्होंने कहा कि भारतीय सेना से कुछ ऐसे सबक ले सकते हैं जो न केवल पढ़ाई के लिहाज से बल्कि जीवन के लिए भी मददगार होंगे। वे सीख सकते हैं कि जब वे अपने लक्ष्य को पाने के लिए दृढ़ संकल्पित होते हैं, तो कुछ भी असंभव नहीं होता। लेकिन, जब वे जीवन में सफल होते हैं, तब भी उन्हें हमेशा विनम्र और व्यावहारिक बने रहना चाहिए। साहस रखना एक सराहनीय गुण है और जब आप चुनौतियों का बहादुरी से सामना करते हैं, तो उनका सामना करना आसान हो जाता है।

विशिष्ठ अतिथि मनीष शर्मा ने कहा कि बच्चे ही देश का भविष्य है जिन बच्चों का चयन सैनिक स्कूल के लिए हुआ है उनको अभी और बहुत मेहनत की जरूरत है तभी वह सेना में अफसर बनकर देश की सेवा करेंगे।अंत में आयोजन ने सभी अतिथियों को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया। कार्यक्रम में प्रमुख रूप से बीरेंद्र राजपूत, कैलाश राजपूत, सहिना शर्मा, शिखर और सभी छात्रों के अभिभावक आदि उपस्थित रहे कार्यक्रम का संचालन देवेश पाठक ने किया ।