झांसी। मुम्बई – लखनऊ पुष्पक एक्सप्रेस के कोच में कथित किन्नरों के गिरोह द्वारा यात्रियों से रुपए वसूली का वीडियो सामने आया है। यात्रियों ने अपने साथ हुई घटना की शिकायत की है।

यात्रियों ने बताया कि मुंबई-लखनऊ पुष्पक एक्सप्रेस में बुधवार देर रात सवार हुए 4-5 किन्नरों के गिरोह ने उनसे पहले दस-बीस रुपये मांगे थे। जब उन्होंने किन्नरों को देने के लिए जेब से पैसे निकाले तो किन्नर उनके हाथ से पांच-पांच सौ के नोट छीन कर तालियां बजाते भाग गए।

किन्नर की इस लूटमार का वीडियो ट्रेन की साइड अपर बर्थ पर बैठे एक यात्री ने बना कर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया। इस मामले की यात्रियों ने रेल प्रशासन से इसकी शिकायत की। यात्रियों ने बताया कि जो पैसे थे वह किन्नर लूट कर ले गए, अब उनके पास ट्रेन से उतरने के बाद घर जाने तक का किराया नहीं बचा है।

घटना की शिकायत मिलने पर अप और डाउन दोनों पुष्पक एक्सप्रेस के सीसीटीवी फुटेज देखे गए, जिसमें किन्नर या कोई संदिग्ध व्यक्ति ट्रेन में चढ़ते या उतरते दिखाई नहीं दिया। वीडियो के आधार पर किन्नरों की तलाश की जा रही है।