Jhansi । रेल प्रशासन द्वारा सूचित किया जाता है कि बिलासपुर मंडल के अमलाई-बुढ़ार के मध्य तीसरी लाइन के कार्य हेतु किये जा रहे नॉन इंटरलॉकिंग कार्य के कारण निम्न गाड़ियों का निरस्तीकरण करने का निर्णय लिया गया है।
गाड़ियों का निरस्तीकरण-
क्रं.सं. रिमार्क
1 गाड़ी सं.18201 (दुर्ग-नौतनवा) एक्सप्रेस प्रारंभिक स्टेशन दुर्ग से दिनांक 08.07.22 , 13.07.22, 15.07.22 एवं 20.07.22
2 गाड़ी सं.18202 (नौतनवा-दुर्ग) एक्सप्रेस प्रारंभिक स्टेशन नौतनवा से दिनांक 10.07.22 , 15.07.22, 17.07.22 एवं 22.07.22
3 गाड़ी सं.18203 (दुर्ग-कानपुर सेन्ट्रल) एक्सप्रेस प्रारंभिक स्टेशन दुर्ग से दिनांक 10.07.22 , 12.07.22, 17.07.22 एवं 19.07.22
4 गाड़ी सं.18204 (कानपुर सेन्ट्रल-दुर्ग) एक्सप्रेस प्रारंभिक स्टेशन कानपुर सेन्ट्रल से दिनांक 11.07.22 , 13.07.22, 18.07.22 एवं 20.07.22
5 गाड़ी सं.12823 (दुर्ग-हज़रत निजामुद्दीन) एक्सप्रेस प्रारंभिक स्टेशन दुर्ग से दिनांक 07.07.22 , 09.07.22, 11.07.22, 14.07.22,16.07.22 एवं 18.07.22
6 गाड़ी सं.12824 (हज़रत निजामुद्दीन-दुर्ग ) एक्सप्रेस प्रारंभिक स्टेशन हज़रत निजामुद्दीन से दिनांक 08.07.22 , 10.07.22, 12.07.22 ,15.07.22, 17.07.22 एवं 19.07.22
7 गाड़ी सं.12549 (दुर्ग-जम्मू तवी) एक्सप्रेस प्रारंभिक स्टेशन दुर्ग से दिनांक 12.07.22 एवं 19.07.22
8 गाड़ी सं.12550 (जम्मू तवी-दुर्ग) एक्सप्रेस प्रारंभिक स्टेशन जम्मू तवी से दिनांक 14.07.22 एवं 21.07.22
9 गाड़ी सं.15231 बरौनी-गोंदिया एक्सप्रेस प्रारंभिक स्टेशन से दिनांक 07.07.22 से 20.07.22 तक
10 गाड़ी सं.15232 गोंदिया-बरौनी एक्सप्रेस प्रारंभिक स्टेशन से दिनांक 08.07.22 से 21.07.22 तक।

इसके अलावा झाँसी मंडल के वीरांगना लक्ष्मीबाई-कानपुर सेन्ट्रल खंड के पामा-रसूलपुर गोगामऊ-भीमसेन स्टेशनों के मध्य दोहरीकरण हेतु किये जा रहे नॉन इंटरलॉकिंग कार्य के कारण पूर्व सूचित निम्न गाड़ियों के निरस्तीकरण की तिथि मे संशोधन करने का निर्णय लिया गया है, जिसका विवरण निम्नवत है-
गाड़ियों का निरस्तीकरण:-

क्रं. सं. गाड़ी सं. स्टेशनसे-स्टेशन तक आवृति प्रारम्भिक स्टेशन से प्रभावी निरस्तीकरण की पूर्व सूचित तिथि प्रारम्भिक स्टेशन से प्रभावी निरस्तीकरण की संशोधित तिथि फेरे
1. 04143 खजुराहो -कानपुर सेन्ट्रल प्रतिदिन 07.07.22 से 14.07.22 तक 08.07.22 से 15.07.22 08
2. 04144 कानपुर सेन्ट्रल -खजुराहो प्रतिदिन 08.07.22 से 15.07.22 तक 07.07.22 से 14.07.22 08