झांसी। अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद कानपुर प्रांत के झांसी महानगर की बुंदेलखंड विश्वविद्यालय इकाई झांसी द्वारा बीकॉम ऑनर्स के तृतीय सेमेस्टर के साइबर क्राइम विषय के पेपर कोड 23114 के प्रश्न पत्र का स्वरूप बहुविकल्पीय के स्थान पर अचानक लिखित हो जाने पर विश्वविद्यालय इकाई द्वारा छात्रों की मांग के अनुरूप प्रश्न पत्र किए जाने हेतु परीक्षा नियंत्रक को ज्ञापन दिया और निर्धारित अवधि में मांग को पूरा न करने की स्थिति में आंदोलन करने की चेतावनी दी।
इस दौरान प्रमुख रूप से सुश्री प्रांत मंत्री शिवा राजे बुंदेला, बुंदेलखंड विश्वविद्यालय इकाई अध्यक्ष हर्ष शर्मा, विकास शर्मा हर्ष कुशवाहा के साथ सैकड़ों छात्र छात्राएँ उपस्थित रहे!
इस दौरान बुंदेलखंड विश्वविद्यालय की इकाई अध्यक्ष हर्ष शर्मा ने कहा की अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद विश्व का सबसे बड़ा छात्र संगठन है अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद छात्रों की समस्याएं विश्वविद्यालय से लेकर महाविद्यालय एवं राष्ट्रीय स्तर तक प्रखर तरीके से उठाता चला आया है।