झांसी। जेलर कस्तूरी लाल गुप्ता पर जानलेवा हमले का मुख्य आरोपी गुरुवार को दिनदहाड़े पुलिस के साथ मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार कर लिया गया। मुठभेड़ में आरोपी के पैर में लगी गोली, तमंचा कारतूस बाइक बरामद। आरोपी शातिर कुख्यात अपराधी कमलेश यादव का पुत्र है
पुलिस अधीक्षक नगर (एसपी सिटी) ज्ञानेंद्र कुमार सिंह ने बताया कि थाना नवाबाद क्षेत्र में 12 दिसंबर को जेल से स्टेशन की ओर जाते समय जेलर कस्तूरी लाल गुप्ता की कार को रोक कर चार हमलावरों ने हमला किया था।इस मामले में थाना नवाबाद में मामला पंजीकृत कर हमलावरों की धर पकड़ के लिए पांच टीमों का गठन किया गया था।
टीमें लगातार प्रकाश में आए हमलावरों की तलाश में लगी थी। इसी क्रम में थाना नवाबाद पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली कि जेलर पर हमला करने वाला मुख्य आरोपी पुलिया नंबर 9 निवासी सुमित यादव सुकुवां ढुकुवां कॉलोनी के पीछे जंगल में अपने किसी साथी के इंतजार में है।
मुखबिर की इस सूचना पर पुलिस ने तत्काल वांछित बदमाश की घेराबंदी की । पुलिस से घिरा देख कर बदमाश ने पुलिस पर फायरिंग कर दी। पुलिस ने भी आत्मरक्षा में जवाबी कार्रवाई की, जिसमें गोली बदमाश के पैर में लगी। घायल बदमाश को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कर दिया गया है। सुमित के पास से एक मोटरसाइकिल और तमंचा बरामद किया गया है। पुलिस उसके साथियों की पूछताछ कर रही है।










