आरपीएफ क्राइम विंग व जीआरपी को मिली सफलता, सचल दल को सौंपा 

झांसी। ‘ऑपरेशन’ सतर्क के तहत आरपीएफ क्राइम विंग (D&I) झांसी व जीआरपी झांसी द्वारा संयुक्त चेकिंग के दौरान दो व्यक्ति प्लेटफार्म नंबर 4/5 पर संदिग्ध अवस्था में पकड़े गए। तलाशी लेने पर उनके पास से 968.50 ग्राम पीली धातु सोने के ठोस टुकड़े बरामद हुए। बरामद माल की कीमत 62,92,250 रुपए (बासठ लाख बानवे हजार दो सौ पचास रुपए) आंकी गई है।

प्रधान मुख्य सुरक्षा आयुक्त/उत्तर मध्य रेलवे, प्रयागराज व वरिष्ठ मण्डल सुरक्षा आयुक्त/झांसी के निर्देशों के अनुपालना में 5 दिसम्बर को निरीक्षक क्राइम विंग (D&I), झांसी व प्रभारी निरीक्षक जीआरपी झांसी के नेतृत्व में क्राइम विंग (D&I) झांसी व जीआरपी झांसी की टीम द्वारा 2 व्यक्तियों को वीजीएलजे स्टेशन के पीएफ नंबर 04/05 पर जीआरपी फुट ओवर ब्रिज के आगे बेंच पर संदिग्ध अवस्था में बैठे पकड़ा। चेकिंग के दौरान दोनों व्यक्तियों के पास कमरबंद सफ़ेद रंग के कपड़े से बनी पेटी में पीली धातु सोने के ठोस टुकड़े कुल वजन पन्नी सहित 968.50 ग्राम प्राप्त हुई।

पूछताछ करने पर दोनों व्यक्तियों ने बताया कि उक्त पीली धातु सोना को 12779 गोवा एक्सप्रेस से चोरी छिपे दिल्ली लेकर जा रहे हैं। उक्त पीली धातु सोना को रखने व ले जाने का कोई बिल/बीजक वैध प्रमाण पत्र आदि नहीं प्रस्तुत कर सके। मौके पर इलेक्ट्रॉनिक तराजू मंगाकर वजन किया गया तो संजय अग्रवाल के पास से 401.50 ग्राम व अंकुर अग्रवाल के पास से 567.00 ग्राम पीली धातु सोना एवं 201755 रुपए बरामद हुए।

पूछताछ में पकड़े गए व्यक्तियों के नाम संजय अग्रवाल निवासी चौधरयाना,थाना शहर कोतवाली एवं अंकुर अग्रवाल निवासी गंधीगर का टपरा, थाना कोतवाली, जिला- झाँसी (उ..प्र.) बताया। इस मामले में अग्रिम कार्यवाही हेतु सहायक आयुक्त, सचल दल द्वितीय/झांसी व उप निदेशक/आयकर (जाँच), झाँसी से सम्पर्क कर जीआरपी झांसी कार्यालय उपस्थित होने पर उक्त पीली धातु सोना व नगद धनराशि को अग्रिम कार्यवाही हेतु उनके सुपुर्द किया गया।

पकड़ने वाली टीम डिटेक्टिव विंग झांसी से निरीक्षक शिप्रा, स.उ.नि. नवीन कुमार, प्र.आ. विजय बहादुर राम, उमेश कुमार, आ. सुरेंद्र सिंह बिष्ट। जीआरपी झाँसी से  उ.नि. राहुल देव, संजीव कुमार, प्र.आ. वीर सिंह, मो. शोयब, आ. सचिन द्विवेदी शामिल रहे।