Oplus_16908288

झांसी। जिले के मऊरानीपुर कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत लगभग 40 वर्षीय दो बच्चों की दादी व दो बहुओं की सांस उम्र और रिश्तों की मर्यादा को ताक पर रख कर अपने रिश्ते नाते को ठुकरा कर 35 वर्षीय प्रेमी संग रफूचक्कर हो गई। इस प्रेम कहानी ने परिवार को शर्मिन्दा तो किया ही पूरे गांव को आश्चर्यचकित कर दिया है।

मऊरानीपुर कोतवाली क्षेत्र के ग्राम स्यावरी निवासी कामता प्रसाद आदिवासी के परिवार में उसकी 40 वर्षीय पत्नी सुखवती एवं दो बेटे, दो बहुएँ और छोटे-छोटे पोते हैं। इस परिवार की खुशियों उस वक्त ग्रहण लग गया जब कामता प्रसाद की पत्नी सुखवती (40 वर्ष) अचानक घर छोड़ कर अपने प्रेमी अमर सिंह संग भाग गई और घर में रखे आभूषण व रुपए आदि भी ले गयी।

बताया गया कि कुछ वर्ष पहले सुखवती मजदूरी करने के लिए मप्र के भिंड जिले के ईंट भट्टों पर गई थी। काम के दौरान उसकी मुलाक़ात राठ तहसील के बिहुनी गांव निवासी अमर सिंह प्रजापति (35 वर्ष) से हुई। धीरे-धीरे बातचीत अवैध प्रेम संबंधों में बदल गई। पति कामता प्रसाद को जब अमर सिंह से पत्नी की नज़दीकियों का आभास हुआ तो उसने उसे घर वापस बुला लिया। इसके बाद भी सुखवती और अमर सिंह के बीच चोरी-छिपे मोबाइल पर बातचीत जारी रही। कहा तो यहां तक जाता है कि अमर सिंह व सुखवती मिलते-जुलते भी थे।

कुछ दिन पहले कामता प्रसाद अपने बेटे का इलाज कराने झांसी आया हुआ था। इसी बीच सुखवती ने मौका पाकर घर में रखे गहने और नगदी उठाई और अपने प्रेमी अमर सिंह के साथ फरार हो गई। जब कामता वापस घर लौटा तो पत्नी के गहनों के साथ रफूचक्कर होने का पता चला। इससे बहुएँ और छोटे-छोटे पोते सहित पूरा परिवार सदमे में आ गया है और शर्मिंदगी का बोझ ढो रहा है।

पत्नी के फरार होने के बाद कामता प्रसाद ने पुलिस थाने पहुंचकर तहरीर दी। उनकी तहरीर के आधार पर कोतवाली पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। कामता प्रसाद ने कहा उसने कभी सोचा नहीं था कि मेरी पत्नी ऐसा उठाएगी। हमने मिलकर मेहनत-मजदूरी करके परिवार पाला। घर में छोटे-छोटे बच्चे हैं, बहुएँ हैं, लेकिन उसने इन सबकी परवाह नहीं की। इलाज कराने गया था बेटे का, लौटकर आया तो सब लुट गया। अब हम पुलिस से न्याय की उम्मीद लगाए बैठे हैं।