पति-पत्नी ने एक साथ नौकरी छोड़ने का लिया फैसला

लखनऊ। लखनऊ में तैनात पति-पत्नी आईपीएस सुधा सिंह व दिनेश सिंह ने एक साथ नौकरी छोड़ने का फैसला किया है। दोनों ने अपना वीआरएस पत्र गृह मंत्रालय को भेज दिया है।

आईपीएस पति दिनेश सिंह काफी समय से मेडिकल छुट्टी पर चल रहे हैं। जबकि पत्नी सुधा सिंह डीआईजी रेलवे में तैनात हैं। दोनों के इस फैसले को लेकर विभाग से लेकर तरह-तरह की चर्चाएं शुरू हो गई हैं। यूपी कैडर के आईपीएस अधिकारी पति-पत्नी के अचानक वीआरएस लेने के फैसले को लेकर बताया जा रहा है कि दोनों ने व्यक्तिगत और पारिवारिक कारणों को ध्यान में रखते हुए ये फैसला लिया है। दरअसल दिनेश सिंह लंबे समय से स्वास्थ्य कारणों से छुट्टी पर चल रहे थे और ड्यूटी ज्वाइन नहीं कर पा रहे थे। ऐसे में ये माना जा रहा है कि उन्होंने स्वास्थ्य कारणों की वजह से ही वीआरएस लेने का फैसला किया है।

दोनों के वीआरएस आवेदन पर शासन स्तर पर विचार किया जाएगा और फिर आगे का फैसला किया जाएगा। सामान्य तौर पर ऐसे मामलों में कार्मिक विभाग द्वारा पुलिस और गृह मंत्रालय से राय ली जाती है। इस तरह के सभी फैसले सरकार के लिए काफी अहम माने जाते हैं। दरअसल लंबे समय से बीमार चल रहे दिनेश सिंह को बिजनौर के एसपी रहते हुए उन्हें ब्रेन हेमरेज हुआ था। वहीं उनकी पत्नी सुधा सिंह ने बीमार पति की देखभाल करने के लिए नौकरी छोड़ने का निर्णय लिया है। कुछ समय बाद वो दोनों अब लखनऊ में रहेंगे।

सुधा सिंह साल 2011 बैच की आईपीएस अधिकारी हैं। वह मौजूदा समय में डीआईजी रेलवे के पद पर तैनात हैं। इससे पहले हो एसएसपी झांसी के पद पर थीं। आजमगढ़ की रहने वाली सुधा इसी वर्ष डीआईजी पद पर प्रमोट हुई थीं। वहीं उनके पति दिनेश सिंह झांसी, अमेठी, बिजनौर समेत कई जिलों में एसपी के रूप में अपनी सेवाएं दे चुके हैं। (साभार जनसत्ता)