विश्व फार्मासिस्ट दिवस के उपलक्ष्य में हुआ दो दिवसीय भव्य कार्यक्रम
कानपुर। विश्व फार्मासिस्ट दिवस के उपलक्ष्य में कानपुर इंस्टिट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी एंड फार्मेसी द्वारा दो दिवसीय भव्य कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में शैलेन्द्र खरे, मैनेजिंग डायरेक्टर प्रेसजॉय फार्मास्यूटिकल्स एवं ट्रिमबक्स बायोसांइसेज का छात्रों व संकाय द्वारा पुष्पगुच्छ एवं स्मृति चिह्न प्रदान कर स्वागत किया गया।
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए मुख्य अतिथि शैलेंद्र खरे ने कहा कि फार्मासिस्ट केवल दवाइयों के प्रदाता नहीं, बल्कि समाज के स्वास्थ्य प्रहरी होते हैं। आज की बदलती स्वास्थ्य प्रणाली में फार्मासिस्ट की भूमिका और भी महत्वपूर्ण हो गई है। वे न केवल दवाओं के सही उपयोग और प्रभावी परामर्श देते हैं बल्कि जन जागरूकता के माध्यम से स्वास्थ्य सेवाओं को सुदृढ़ बनाते हैं।
इसी क्रम में डॉ प्रशांत कुमार द्वारा उपस्थित विद्यार्थियों को फार्मासिस्ट शपथ दिलाई गयी। कार्यक्रम के दौरान फार्माकोलॉजी विषय पर लिखित पुस्तक का विमोचन किया गया जो की संस्थान के लिए एक और नयी उपलब्धि है। पुस्तक के लेखक डॉ निधि त्यागी, डॉ प्रशांत कुमार कटियार व डॉ प्रशांत कुमार है।
इस अवसर पर आयोजित हेल्थ कैंप और ब्लड डोनेशन कैंप का उद्घाटन डॉ लोकेन्द्र सचान (फाउंडर मधुलोक हॉस्पिटल), मयंक सिंह (मार्केटिंग हेड ए एस जी ऑय हॉस्पिटल), डॉ प्रशांत कुमार कटियार (निदेशक फार्मेसी), डॉ ब्रजेश वार्षणेय (निदेशक के आई टी) द्वारा किया गया । इसमें डॉ प्रशांत कुमार कटियार (निदेशक फार्मेसी), मनीष कुमार पटेल (खगुट स्टूडेंट वेलफेयर) के साथ लगभग 100 से अधिक संख्या में विद्यार्थियों, शिक्षकों ने रक्त दान किया। कैंप में विद्यार्थियों ने उत्साहपूर्वक रक्तदान कर समाजसेवा का संदेश दिया।
कार्यक्रम में डॉ निधि त्यागी, डॉ प्रशांत कुमार, आशीष त्रिपाठी, मनीष पटेल, अनुकूल शुक्ला, हरी कृष्णा यादव, मिस रिया खरे, मिस ज्योति कुमारी आदि उपस्थित रहे।