– 70 वर्षीय विकास 7 सालों के कुशासन से तिल तिल कर दम तोड़ने की कगार पर : अरविंद वशिष्ठ

प्रदर्शन के दौरान अध्यक्ष अरविंद वशिष्ठ ने कहा की कांग्रेस के शासनकाल में विकास पैदा हुआ था और 70 वर्षीय विकास की विगत 7 वर्षों से मोदी जी के शासनकाल में तिल तिल कर मौत हो रही है। देश का विकास गंभीर बीमारी जैसे नोटबंदी, गलत जीएसटी, किसान काला कानून, कोरोना महामारी में भीषण अव्यवस्था , बेरोजगारी, महंगाई आदि की वजह से तिल तिल कर दम तोड़ रहा है! भारत के प्रति व्यक्ति आय छोोे से बांग्ला देश के प्रति व्यक्ति आय से भी कम हो गई है। देश की बड़ी-बड़ी कंपनियों का सौदा किया जा रहा है देश को पूंजीपतियों के हाथ में बेचा जा रहा है दूसरी तरफ महामारी से निपटने के लिए वैक्सीन उपलब्ध नहीं है जबकि कोरोना की तीसरी लहर देश में दस्तक दे सकती है। दूसरी लहर में बद इंतजामी की वजह से देश में हाहाकार मच गया और लोगों की बेइंतहा मौत हुई बीमारों को दवाई ,इंजेक्शन , ऑक्सीजन तक नहीं मिली यहां तक की मरीज को अस्पताल में भर्ती होने की जगह तक नहीं मिल पाई इसी से ही प्रधानमंत्री जी की दूरदर्शिता का अंदाजा लगाया जा सकता है ! बाजार बंद होने के कारण लोगों की अर्थव्यवस्था लड़खड़ा गई है और महंगाई के कारण घर चलाना मुश्किल है। यदि किसी का विकास हुआ है तो महंगाई का अव्यवस्थाओं का। उक्त अवसर पर कांग्रेस के वरिष्ठ नेता राजेंद्र शर्मा एडवोकेट , महिला कांग्रेस की पूर्व अध्यक्ष मुन्नी अहिरवार, हैदर अली, मनीष रायकवार, रशीद कुरेशी आदि उपस्थित रहे।