झांसी। जनपद के थाना चिरगांव क्षेत्र में रामनगर रोड पर स्थित पूर्व एमएलसी के क्रेशर पर सोते समय अधेड़ चौकीदार की निर्मम तरीके से हत्या कर दी गई।इस हत्या से क्षेत्र में सनसनी फैल गयी। घटना की सूचना पर पहुँची पुलिस ने जांच-पड़ताल शुरू कर दी है। फिलहाल घटना का कारण पता नहीं चल सका है।
  चिरगाँव थाना क्षेत्र के ग्राम सिया निवासी सिरोमन विश्वकर्मा ( 52 ) रामनगर रोड पर पूर्व एमएलसी के मां गायत्री क्रेशर पर चौकीदारी का काम करता था। बीती रात भी वह रोज की तरह ड्यूटी पर गया और वहीं सो गया। सुबह लोगों ने खून से सनी लाश देखी तो पुलिस को सूचना दी। चौकीदार के सर को पत्थर से कुचल कर हत्या की गई थी। मौके पर पहुँची पुलिस ने घटनास्थल का मुआयना कर शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भिजवाया। पुलिस द्वारा मृतक के परिजनों व क्रेशर कर्मचारियों से पूछताछ कर हत्या की तह तक जाने की कोशिश की जा रही है।