झांसी। राष्ट्रभक्त संगठन का एक प्रतिनिधि मण्डल केन्द्रीय अध्यक्ष अंचल अड़जरिया के नेतृत्व में जिलाधिकारी झांसी से मिला और उन्हें ज्ञापन देते हुये मांग की कि पिछले दिनों सेण्ट मेरी स्कूल मऊरानीपुर द्वारा ऐच्छिक विषय पर निबन्ध लिखने को कहा गया था जिस पर कुछ छात्रों द्वारा अयोध्या में बन रहे प्रभु श्रीराम जन्मभूमि पर निबन्ध लिखा गया जिससे स्कूल प्रबंधन नाराज हो गया व एक छात्रा सहित तीन छात्रों को 8 दिन के लिए निष्कासित कर दिया जब संगठनों को इसकी जानकारी हुई तो आदेश बापस ले लिया गया । राष्ट्रभक्त संगठन आपसे मांग करता है कि स्कूल प्रबंधन का यह कृत्य इस देश के बहुसंख्यक समाज की भावनाओं को ठेस पहुंचाने वाला व हिन्दू समाज की भावनाओं को भड़काने वाला है। ऐसे स्कूल प्रबंधन तंत्र के खिलाफ मुकदमा लिखकर कानूनी कार्यवाही की जाये । डी0आई0ओ0एस0 झॉसी द्वारा भी कॉलेज प्रबंधन को बचाने का प्रयास किया जा रहा है। हम आपसे मांग करते है सेण्ट मैरी स्कूल मऊरानीपुर के खिलाफ सम्बन्धित धाराओं में मुकदमा पंजीकृत कर गिरफ्तारी सुनिश्चित कराने का कष्ट करें या यह सार्वजनिक रूप से माफी मांगे । जिससे प्रदेश के अन्दर अन्य स्कूलों के प्रबंध तंत्र इस प्रकार की गलती न कर सके ।
इस अवसर पर अर्पित शर्मा, दीपक वर्मा, दिनेश पाल, सोनू रायकवार, प्रतीक कश्यप, कार्तिक, आकाश, राहुल, प्रदुम्न आदि उपस्थित रहे।