– सात माह पहले हुई थी शादी, परिवार में मचा कोहराम

झांसी। उमरे के झांसी मंडल के सिग्नल एंड दूरसंचार विभाग में टेक्नीशियन 26 वर्षीय गिरराज मीना की गुरुवार को बबीना तीसरी लाइन पर काम के दौरान सुबह 10:45 बजे बीना की ओर से मालगाड़ी की चपेट में आने से मौत हो गई। इस घटना से मृतक के परिवार में कोहराम मच गया। मृतक की सात माह पहले ही शादी हुई थी।

घटना की सूचना जैसे ही साथी रेलकर्मियों को हुई तो वह आनन-फानन में घटना स्थल पर जा पहुंचे, लेकिन इससे पहले ही टेक्नीशियन ने दम तोड़ दिया।

26 वर्षीय मृतक गिरराज मीना मंडल के सिग्नल एंड दूरसंचार विभाग में टेक्नीशियन के पद पर कार्यरत है। बृहस्पतिवार को वह बबीना तीसरी लाइन पर काम के लिए पहुंचा इसी दौरान सुबह 10:45 बजे बीना की ओर से मालगाड़ी आ गई। यह देख कर टेक्नीशियन गिरराज जब तक ट्रैक से हटता मालगाड़ी की चपेट में आ गया।  मालगाड़ी के लोको पायलट ने गाड़ी रोक कर झांसी रेल कंट्रोल रूम को सूचना दी। जानकारी होते ही साथी कर्मी भी घटनास्थल पर पहुंच गए। लेकिन उससे पहले ही टेक्नीशियन ने दम तोड़ दिया।

बताया गया है कि राजस्थान के कोटा के मूल निवासी टेक्नीशियन गिरराज मीना की शादी सात माह पहले हुई थी। यहां घटना की सूचना रेलवे ने जैसे ही परिजनों को दी तो वहां टेक्नीशियन के परिवार में कोहराम मच गया। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम हेतु भेज दिया।