सिंहपुर डुमरा- खजुराहो खंड के मध्य स्थित संपर्क फाटक संख्या 3-C/E का भी लिया जायज

झांसी । उत्तर मध्य रेलवे के महाप्रबंधक उपेन्द्र चन्द्र जोशी द्वारा दो दिवसीय निरीक्षण कार्यक्रम के अंतर्गत प्रथम दिन पर खजुराहो रेलवे स्टेशन का गहन निरीक्षण किया गया। निरीक्षण कार्यक्रम के दौरान मंडल रेल प्रबंधक दीपक कुमार सिन्हा साथ रहे।

निरीक्षण के अंतर्गत सर्वप्रथम स्टेशन के पुनर्विकास के ले- आउट प्लान की विस्तृत चर्चा की गई। स्टेशन पर विकसित की जा रहा यात्री सुविधाओं की जानकारी ली गई। श्री जोशी द्वारा पुनर्विकसित होने के बाद स्टेशन पर सर्कुलेटिंग एरिया, प्रवेश – निकास द्वार, जलपान गृह, टिकट काउंटर, वेटिंग एरिया , यात्री सुविधाओं के प्रारूप पर संबंधित अधिकारियों से विचार विमर्श किया।
श्री जोशी ने वर्तमान में यात्रियों को और बेहतर सुविधाएं देने हेतु निर्देशित किया। उन्होंने कार्य के दौरान संरक्षा संबंधी मानकों का पालन करने पर विशेष जोर दिया।

निरीक्षण के क्रम में महाप्रबंधक द्वारा पैनल इंटरलॉकिंग से इलेक्ट्रोनिक इंटरलॉकिंग के कार्य की समीक्षा की गई। निर्माणाधीन नई इलेक्ट्रोनिक इंटरलॉकिंग बिल्डिंग का निरीक्षण किया गया। इस दौरान उन्होंने कार्य से जुड़े संबंधित अधिकारियों से विस्तृत जानकारी लेते हुए कार्य को निर्धारित समय में सफलतापूर्वक पूरा करने के निर्देश दिए। श्री जोशी द्वारा खजुराहो – दरियागंज कोर्ड लाइन पर विस्तृत चर्चा की गई।

निरीक्षण के क्रम में महाप्रबंधक ने रनिंग रूम व लाबी का निरीक्षण किया। रनिंग रूम व लाबी में लोको पायलट के लिए उपलब्ध की जा रही सुविधाओं का जायजा लिया। उन्होंने खाने की गुणवत्ता के साथ ही स्टाफ को क्वालिटी रेस्ट और संरक्षा के मानकों के पालन हेतु निर्देशित किया।

इसके पूर्व सुबह लगभग 06 बजे महाप्रबंधक द्वारा सिंहपुर डुमरा- खजुराहो खंड केदिग्गी मध्य स्थित संपर्क फाटक संख्या 3-C/E का औचक निरीक्षण किया गया तथा पॉइंट टेस्टिंग की गई। संपर्क फाटक में उपस्थित गेटमैन से उसके ज्ञान की परख की गई। इंटरेक्शन की वर्किंग प्रणाली के बारे में जाना गया। इसके साथ ही रोड ट्रैफिक के लिए लगा हाइट गेज की स्टेबिलिटी तथा स्ट्रेंथ चेक की गई। पॉइंट मशीन की वर्किंग तथा ट्रैक की भी जांच की।

निरीक्षण के दौरान मुख्य परियोजना प्रबंधक (गतिशक्ति) पी.के. सिंह, वरिष्ठ मंडल संरक्षा अधिकारी गिरीश कंचन, वरिष्ठ मंडल विद्युत इंजीनियर/सामान्य अशोक प्रिय गौतम, उप मुख्य इंजीनियर/निर्माण आकाश यादव, वरिष्ठ मंडल इंजीनियर पूर्व आयुष श्रीवास्तव, वरिष्ठ मंडल विद्युत इंजीनियर/परिचालन शिवम् श्रीवास्तव, वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक/परिचालन सहित अन्य अधिकारीगण व स्टाफ उपस्थित रहे।