गोताखोरों की मदद से लापता लोगों की तलाश जारी है

शिवपुरी मप्र। शिवपुरी जिले के पिछोर विधानसभा के खनियाधाना थाना क्षेत्र में स्थित माताटीला डैम में बेतवा नदी में मंगलवार को श्रद्धालुओं से भरी नाव पलटने से सात लोग लापता हो गए है। खबर लिखे जाने तक लापता लोगों का पता नहीं चला था, खोज जारी है। नाव पलटने की सूचना मिलते ही प्रशासन की टीम मौके पर पहुंच गई है. रेस्क्यू ऑपरेशन जारी है।

माताटीला डैम में बेतवा नदी में मौजूद एक टापू पर ठाकुर बाबा का मंदिर बना है। रंग पंचमी पर आसपास के गांव के श्रद्धालु यहां पूजा अर्चना करने के लिए जाते हैं। इसी क्रम में मंगलवार को रंग पंचमी पर ठाकुर बाबा मंदिर पर बड़ी संख्या में ग्रामीण पूजा अर्चना करने गये थे। रजावन गांव के 15 लोग भी नाव से स्थित सिद्ध बाबा मंदिर के दर्शन करने जा रहे थे। बीच रास्ते में नाव अचानक असंतुलित होकर पलट गई। नाव में सवार कई लोग डूबने लगे। स्थानीय ग्रामीणों ने तत्परता दिखाते हुए तैर कर आठ लोगों को बचा लिया, लेकिन तीन महिलाओं और चार बच्चों का रात तक कोई पता नहीं चला, ये बांध में डूब गए हैं।

रेस्क्यू टीम मौके पर पहुंची और गोताखोरों की मदद से लापता लोगों को तलाशने की मुहिम में जुटी गई। इनके साथ ही एनडीआरएफ की टीम भी रेस्क्यू ऑपरेशन में जुटी हुई है। घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर खनियांधाना पुलिस सहित SDOP, SDM, जनपद CEO, तहसीलदार खनियांधाना व पिछोर पुलिस की टीम मौजूद है।

शिवपुरी एसपी ने बताया कि बचाव कार्य तेज कर दिया गया है और जल्द से जल्द लापता लोगों को खोजने का प्रयास किया जा रहा है। हादसे की सूचना मिलते ही कलेक्टर रविंद्र चौधरी और एसपी अमन सिंह राठौड़ टीमों को लेकर पहुंचे गए थे। खबर लिखे जाने तक लापता लोगों का पता नहीं चला था, तलाश जारी है।

लापता नाव सवारों की सूची
नाव पर सवार लापता यात्रियों में शारदा (55) पत्नी इमारत लोधी, कुमकुम (15) पुत्री अनूप लोधी, लीला (40) पत्नी रामनिवास लोधी, चाइना (14) पुत्री लक्षणीराम लोधी, कान्हा (सात) पुत्र कप्तान लोधी, रामदेवी (35) पत्नी भुरा लोधी और शिवा (आठ) पुत्र भूरा लोधी का अभी तक पता नहीं चला। सभी लोग राजवन गांव के रहने वाले हैं।

इन 8 लोगों को बचाया गया

1. शिवराज पिता हरीराम लोधी (60), 2. सावित्री पति अनूप लोधी (10), 3. जानसन पिता अनूप लोधी (12), 4. गुलाब पिता जगदीश लोधी (40), 5. लीला पति सूरी सिंह लोधी (45), 6. रामदेवी पति प्राण सिंह लोधी (50), 7. ऊषा पति लालसिंह लोधी (45), 8. प्रदीप लोधी पिता कृपाल लोधी (18) (नाविक)।