Oplus_16908288

20 मिनट तक कानपुर में खड़ी रही सुपरफास्ट ट्रेन

कानपुर। आमतौर पर तकनीकी ख़राबी या पटरी पर कोई जानवर आ जाने से ट्रेन को रोकना पड़ता है, लेकिन आपको यह जानकर आश्चर्य होगा कि एक लहंगे के कारण से देश की सबसे तेज रफ्तार से चलने वाली वंदे भारत एक्सप्रेस को रुकना पड़ा। जी हां, कानपुर में लहंगे के पावर का हैरान कर देने वाला वाकया हुआ, जब उड़ते-उड़ते एक लहंगा सीधे ओवरहेड इलेक्ट्रिक वायर (OHE) में जा फंसा और इस वजह से ट्रेन को रोकना पड़ा।

दरअसल, गत दिवस नई दिल्ली से वाराणसी जाने वाली वंदे भारत एक्सप्रेस (22436) कानपुर सेंट्रल स्टेशन पर 10:30 बजे पहुंच कर निर्धारित समय रुक कर ट्रेन प्रयागराज के लिए रवाना हुई और स्टेशन से करीब एक किलोमीटर आगे शांति नगर क्रॉसिंग पर पहुंची, तो ट्रेन के पायलट ने देखा कि ओएचई लाइन के तारों में कोई कपड़ा फंसा हुआ है और वहाँ से धुंआ उठ रहा‌। ख़तरे को भांपते हुए, पायलट ने तुरंत ट्रेन रोक दी और कंट्रोल रूम को इसकी सूचना दी।

सूचना मिलने पर कानपुर सेंट्रल के स्टेशन अधीक्षक अवधेश त्रिवेदी इलेक्ट्रिकल टीम के साथ तुरंत मौके पर पहुंचे और जांच पड़ताल की। रेलवे इलेक्ट्रिक स्टाफ ने देखा कि ओएचई के तारों में एक लहंगा फंसा हुआ था, जो संभवतः किसी घर की छत से उड़कर वहां जा लटका था। रेलवे के इलेक्ट्रिक स्टाफ ने तुरंत ओएचई लाइन से लहंगे को निकाला और फिर वायर की स्थिति की जांच की। करीब 20 मिनट तक चली इस प्रक्रिया के बाद जब पूरी तरह से सुनिश्चित कर लिया गया कि कोई और बाधा नहीं है, तब ट्रेन को आगे रवाना किया गया।

गौरतलब है कि शांति नगर क्रॉसिंग के आसपास कई ऊंची इमारतें हैं और वहां रहने वाले लोग अक्सर कपड़े बाहर सूखने के लिए डालते हैं। कयास लगाया जा रहा है कि ऐसी किसी इमारत से लहंगा तेज हवा के कारण उड़ कर सीधे ट्रेन की ओएचई लाइन में जा फंसा, जिससे ट्रेन को रोकना पड़ा।

कानपुर सेंट्रल के सीटीएफ आशुतोष सिंह ने मीडिया को बताया कि, सूचना मिली थी कि ओएचई में कोई कपड़ा फंसा हुआ है और धुआं उठ रहा है। हमारी टीम ने तुरंत मौके पर पहुंचकर उसे हटाया. यह कपड़ा हवा के कारण उड़कर तारों में फंसा था, जिसे हटाने के बाद ट्रेन को रवाना किया गया।

लहंगा पावर सोशल मीडिया पर जम कर हो रहा ट्रेंड 

लहंगा के कारण ट्रेन रुकने की अनोखी घटना की खबर सोशल मीडिया पर यह चर्चा का विषय बन गई। लोगों ने मजाकिया अंदाज में कहा कि ये है लहंगे की असली पावर, जो वंदे भारत जैसी सुपरफास्ट ट्रेन को भी रोक सकता है। कुछ ने लिखा, “जब यूपी-बिहार में लहंगे का जलवा चलता है, तो ट्रेन भी रुक जाती है। वहीं, कुछ ने सुझाव दिया कि रेलवे को ऐसे संभावित खतरों से बचने के लिए कुछ उपाय करने चाहिए।