झांसी। शुक्रवार रात झांसी मुम्बई रेल लाइन पर पुलिया नंबर नौ से गुजर रही ट्रेन के सामने एसपी देहात कार्यालय से सेवानिवृत्त उर्दू अनुवादक ने छलांग लगाकर आत्महत्या कर ली। जीआरपी और प्रेमनगर थाना पुलिस के बीच सीमा विवाद की वजह से करीब पौन घंटे तक शव घटनास्थल पर ही पड़ा रहा। अंत में प्रेमनगर थाना पुलिस ने शव पोस्टमार्टम के लिए भेजा।
एसपी देहात कार्यालय के उर्दू अनुवादक के पद से नईम मंसूर तीन माह पहले सेवानिवृत्त हुए थे। परिजनों का कहना है कि वह अपनी बीमारियों की वजह से काफी परेशान रहते थे। शुक्रवार शाम को वह घर से घूमने की बात कहकर निकले थे, मगर काफी देर तक घर नहीं लौटे। परिजन उनके लौटने का इंतजार कर रहे थे की उनके ट्रेन से कटने की सूचना मिली। इस पर परिवार में कोहराम मच गया।
बताया गया कि उन्होंने ट्रेन के सामने छलांग लगाकर आत्महत्या कर ली। ट्रेन के चालक ने इसकी सूचना कंट्रोल रूम को दी। जीआरपी मौके पर पहुंची और घटनास्थल प्रेमनगर थाने का बताकर सूचना दी। मौके पर पहुंची प्रेमनगर पुलिस और जीआरपी के बीच सीमा का विवाद चलता रहा। बाद में प्रेमनगर थाना पुलिस ने शव पोस्टमार्टम के लिए भेजा। नईम मंसूरी ने किन परिस्थितियों में आत्महत्या की स्पष्ट नहीं हो पाया था। पुलिस जांच कर रही है।