झांसी। बुन्देलखण्ड छात्र पंचायत के अध्यक्ष विजय सिंह साहू ने बुन्देलखण्ड विश्वविद्यालय के कुलपति को ज्ञापन देेते हुये आरोप लगाया कि विवि द्वारा छात्र-छात्राओं से उपाधि बनवाने के लिये अंक पत्र में नामांकन संख्या न होने का हवाला देकर जबरन नामांकन संख्या एवं सभी अंक पत्रों को संशोधित व नये बनावने की शुल्क की अदायगी करने पर ही उपाधी बनवाने का कार्य किया जा रहा है जब कि नामांकन संख्या अंक पत्र एवं उपाधि की शुल्क छात्र द्वारा परीक्षा के समय दे दिया जाता है लेकिन फिर भी छात्र-छात्राओं की उपाधि समय पर छात्रों को उपलब्ध नहीं हो पा रही है। कई छात्रों के लगभग तीन-चार माह पहले डिग्री के लिये आवेदन किया गया है जिसके सभी अंकपत्रों में नामांकन संख्या भी है एवं श्रेणी भी घोषित है लेकिन विश्वविद्यालय प्रशासन की लापरवाही के चलते अभी तक छात्रों को उपाधि उपलब्ध नहीं हो पायी है जिससे छात्र व अन्य विश्वविद्यालय में प्रवेश को खतरा है एवं छात्र कोई भी परीक्षा के साक्षात्कार में सम्मिलित नहीं हो पा रहा है जिससे छात्र का भविष्य अंधकारमय होता नजर आ रहा है। अत: छात्रहित को देखते हुये पहले की तरह अंक पत्रों में नामांकन संख्या लिखकर उपाधी बनाने का कार्य किये जाने मांग की है।