- पुलिस के हत्थे चढ़े तीन शातिर चोर
झांसी। थाना कोतवाली व स्वाट टीम की संयुक्त कार्यवाही में तीन ऐसे शातिर चोर हत्थे चढ़ गए जो पलक झपकते ही कीमती मोबाइल फोन उड़ा देते थे। टीम ने उनके पास से विविध स्थानों से उड़ाए गए ऐसे तीन दर्जन मोबाइल फोन बरामद कर लिए जिनमें से मात्र दो की ही रिपोर्ट सम्बन्धित थानों में दर्ज थी।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डी0 प्रदीप कुमार के निर्देशन एवं पुलिस अधीक्षक नगर राहुल श्रीवास्तव, क्षेत्राधिकारी संग्राम सिंह के पर्यवेक्षण में अपराधियों के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत थाना कोतवाली और एसओजी की टीम ने अंजनी माता मन्दिर के मोड़ पर नारायन बाग मार्ग पर मोटरसाइकिल सवार तीन अभियुक्तों को गिरफ्तार कर लिया। तलाशी लेने पर उनके पास से विविध स्थानों से उड़ाए गए कीमती 36 मोबाइल फोन बरामद हुए। पूछताछ में पकड़े गए अभियुक्तों ने अपने नाम क्रमश: अजय अहिरवार निवासी ग्राम बमेर थाना रक्सा, शाहरुख खान निवासी मोहल्ला ढिमरयाना थाना रक्सा, आजाद अहिरवार निवासी बमेर थाना रक्सा बताया।
उन्होंने स्वीकारा कि तीनों एक साथ मिलकर मोबाइल चोरी की घटना को अंजाम देते हैं। मोबाइल बेचकर अपना परिवार का भरण पोषण और अपने शौक भी पूरे करते थे। एसएसपी ने बताया कि बरामद मोबाइल फोन में से दो के प्रकरण कायम हैं। बरामद मोबाइल फोन के वास्तविक मालिकों की तलाश की जा रही है। उन्होंने बताया कि इस सराहनीय कार्य के लिए पुलिस टीम को पांच हजार रुपए पुरस्कार दिया जाएगा।
आरोपियों को दबोचने वाली टीम
आरोपियों को गिरफ्तार करने वाली टीम में प्रभारी निरीक्षक कोतवाली सुनील कुमार तिवारी, उप निरीक्षक बाली सिंह, मोहनलाल दीक्षित, धर्मेंद्र सिंह, एसओजी प्रभारी शैलेंद्र सिंह, आरक्षी प्रदीप सेंगर, योगेंद्र चौहान, पदम गोस्वामी, शैलेंद्र चौहान, सतपाल एसओजी टीम, सर्विलांस टीम से उपनिरीक्षक जितेंद्र सिंह तक्खर, आरक्षी दुर्गेश चौहान, प्रशांत कुमार सम्मिलित रहे।