झांसी । नॉर्थ जोन अंतर विश्वविद्यालय क्रिकेट पुरुष प्रतियोगिता का आयोजन छत्रपति शाहूजी महाराज विश्वविद्यालय कानपुर द्वारा 20 फरवरी से आयोजित किया जा रहा है l जिसमें बुंदेलखंड विश्वविद्यालय की क्रिकेट टीम भी प्रतिभाग कर रही है l

बुंदेलखंड विश्वविद्यालय टीम का प्रथम मैच मां शाकंभरी विश्वविद्यालय सहारनपुर के साथ हुआ जिसमें बुंदेलखंड विश्वविद्यालय की टीम विजय रही l बुंदेलखंड विश्वविद्यालय के द्वारा चार विकेट को खोकर 20 ओवर में 184 रन बनाए l मां शाकंभरी विश्वविद्यालय के द्वारा 17 ओवर मेंलक्ष्य का पीछा करने उतरी मेरठ की टीम 17 ओवर 118 रन बनाकर ऑल आउट हो गई l विश्वविद्यालय की टीम 66 रन से विजय रही l
आज विश्वविद्यालय का दूसरा मैच बनाम सुभारती विश्वविद्यालय मेरठ खेला गया जिसमें, खिलाड़ियों का बेहतरीन मैच प्रदर्शन रहा।टॉस जीतकर बुंदेलखंड विश्वविद्यालय ने पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया और बुंदेलखंड विश्वविद्यालय की टीम ने 20 ओवर में 5 विकेट के नुकसान पर 150 रन बनाएं l विश्वविद्यालय की टीम मात्र 45 रन के स्कोर पर ऑल आउट हो गई और इस तरह बुन्देलखण्ड विश्वविद्यालय 103 रनों से विजयी रहा l मैन ऑफ द मैच राज नायक रहे l विश्वविद्यालय के खिलाड़ियों का प्रदर्शन निम्न अनुसार रहा :-
बल्लेबाज
यशोवर्धन वर्मा : 45 गेंदों में 54 रन
अक्षदीप पटेल : 37 गेंदों में नाबाद 42 रन
स्वाभिमान सिंह : 20 गेंदों में 21 रन

गेंदबाजी प्रदर्शन.
राज नायक : 4 ओवर 13 रन 3 विकेट
अमितेश शुक्ला: 3 ओवर 10 रन 1 विकेट
आदित्य चिंतान्श: 4 ओवर 9 रन 3 विकेट
संतोष रोशन: 1.4 ओवर 1 रन 2 विकेट। यह जानकारी बुंदेलखंड विश्वविद्यालय के स्पोर्ट्स ऑफिसर डॉक्टर सूरजपाल सिंह कसाना के द्वारा प्रदान की जा रही है l बुंदेलखंड विश्वविद्यालय के की टीम के द्वारा लगातार दो मैच जीतने पर विश्वविद्यालय के कुलपति प्रोफेसर मुकेश पांडे एवं कुलसचिव विनय कुमार सिंह के द्वारा खिलाड़ियों को बधाई प्रेषित की गई एवं आगामी मैच के लिए शुभकामनाएं प्रेषित की गई l