थाना कोतवाली पुलिस द्वारा 24 घन्टे में लाखों की चोरी का खुलासा 

झांसी। जनपद में अपराध एवं अपराधियों के विरुद्ध पुलिस द्वारा की जा रही प्रभावी कार्यवाही के क्रम में थाना कोतवाली क्षेत्रान्तर्गत संदिग्ध व्यक्ति/ वाहन चैकिंग के दौरान मुखबिर की सूचना पर शातिर चोर साहिल खान उर्फ कल्लू पुत्र जमील खान नि० गुलाम गौस पार्क, गेट नं0 2 जिला झाँसी को करीब 10.30 बजे फ्रेण्डस कालोनी जाने वाले रास्ते से चोरी के लाखों के जेवरात व नकदी के साथ गिरफ्तार किया गया।

दरअसल, 3 अगस्त को प्रदीप नामदेव पुत्र जगदीश नामदेव निवासी पीताम्बरा नगर फिल्टर रोड द्वारा थाना कोतवाली में तहरीर दी गयी कि 2 अगस्त को करीब 12.00 बजे दोपहर अज्ञात चोर द्वारा उसके तालाबंद घर से लगभग चार लाख रुपए कीमत के जेवरात तथा 15 हजार रुपये चोरी कर लिये गये हैं। इस मामले में पुलिस ने धारा 305 (ए) बी०एन०एस० पंजीकृत किया गया था।