झांसी। राष्ट्रकवि मैथिलीशरण गुप्त की 139वीं जयंती के अवसर वीरांगना लक्ष्‍मीबाई झांसी स्टेशन पर कान्‍कोर्स एरिया में राष्‍ट्रकवि मैथिलीशरण गुप्‍त की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर उन्हें श्रद्धांजलि दी गई।

अपर मंडल रेल प्रबंधक इंफ्रा एवं अपर मुख्‍य राजभाषा अधिकारी प्रेम प्रकाश शर्मा के द्वारा माल्‍यार्पण करते हुए कहा कि मैथिली शरण गुप्त सिर्फ बुंदेलखंड ही नहीं अपितु पूरे देश का गौरव हैं। उनकी रचनाएं आज भी जन मानस को जागृत करने का कार्य करती हैं।

इस अवसर पर आचार्य महावीर प्रसाद द्विवेदी एवं उपन्‍यास सम्राट वृंदावन लाल वर्मा की प्रतिमाओं पर भी माल्‍यार्पण किया गया । कार्यक्रम में सीमा तिवारी स्‍टेशन निदेशक, मनोज कुमार सिंह जनसंपर्क अधिकारी / राजभाषा अधिकारी, मनीराम मुख्‍य स्‍वास्‍थ्‍य निरीक्षक, राजेश कुमार त्रिपाठी कार्यालय अधीक्षक, श्रीकांत शर्मा वरिष्‍ठ अनुवादक, एस.एम. मुशर्रफ उप स्‍टेशन अधीक्षक (वाणिज्‍य), राजेन्‍द्र पाल डिप्टी सीटीआई, प्रवीण तिवारी सीनियर सीसीटीसी ,राजेन्‍द्र पाण्‍डेय मुख्‍य टिकट निरीक्षक, चैकिंग स्‍टाफ समेत स्‍टेशन के विभिन्‍न कर्मचारियों तथा अन्‍य गणमान्‍य नागरिकों द्वारा पुष्‍पांजलि अर्पित कर श्री गुप्‍त को याद किया गया।