मंडलीय परिषद की सभा में पुरानी पेंशन बहाली सहित विभिन्न मुद्दों पर चर्चा 

झांसी। नार्थ सेण्ट्रल रेलवे इम्प्लाॅईज संघ झांसी की 22 वीं मंडलीय परिषद सभा मंडल अध्यक्ष रामकुमार सिंह की अध्यक्षता में आयोजित की गई। सभा में मंडल सचिव भानुप्रताप सिंह चंदेल ने अपना ऐजेंडा प्रस्तुत किया जिसमें प्रमुख मुद्दों में पुरानी पेंशन बहाली, 21 वीं मंडलीय परिषद के प्रस्तावों का अनुमोदन, आने वाले ईसीसी सोसाइटी के चुनाव एवं सदस्यता लक्ष्य प्राप्त करने के विषय पर चर्चा की गई।
इस अवसर पर एन सी आर ई एस की कार्यप्रणाली से प्रभावित होकर लाल झंडा यूनियन को छोड़कर कारखाना से मलकेश मीना, पृथ्वीराज चौहान, विनय कुमार, नन्द राम, सूरज प्रसाद कुशवाहा तथा मंडल के वाणिज्य विभाग के दिग्गज एवं जुझारू अशोक त्रिपाठी, एस के गोस्वामी, मुन्ना सिंह यादव, रमेश कुमार तिवारी, रंजीत सिंह ने संघ की सदस्यता ग्रहण की और आने वाले ई सी सी सोसाइटी के चुनाव में जी जान से संघर्ष करके सकारात्मक परिणाम लाने का आश्वासन दिया।

इस अवसर पर झांसी मंडल की सभी पंद्रह शाखाओं के पदाधिकारियों एवं सक्रिय कार्यकर्ताओं के साथ मंडलीय पदाधिकारी विवेक चढ्ढा, टी पी सिंह, मनोज जाट, महेन्द्र सेन, मोहम्मद उमर खान, तेज सिंह मीना, जिंसी मैथ्यू, आरती तमोरी, शाखा पदाधिकारियों में इंद्र विजय सिंह, कामता प्रसाद साहू, प्रमोद कुमार, घनश्याम दास, गौरव श्रीवास्तव, योगेश कुमार, राघवेंद्र तिवारी, विक्रम सिंह, एस के सिंह, सुनील राय, सुभाष चंद्र बोस, गजेंद्र साहू, अनिल कुमार शर्मा (बंटू), अश्वनी गोस्वामी, प्रेमचंद्र मीना, सुधीर सक्सेना, जितेन्द्र वर्मा (जीतू), के के त्रिपाठी, ज्ञानेंद्र सिंह, लालजी सिंह चौहान इत्यादि के साथ सैकड़ों की संख्या में कर्मचारी उपस्थित रहे। सभा का संचालन संजीव नायक ने किया ।