जेएजी स्तर की 5 सदस्यीय समिति करेगी जांच

Jhansi । 8 नवंबर को उत्तर मध्य रेलवे के वीरांगना लक्ष्मीबाई झॉंसी –भीमसेन खंड में वीरांगना लक्ष्मीबाई झॉंसी यार्ड में टैंकर बैगन मालगाड़ी लोडेड (बीटीपीएन) के 5 डिब्बे प्रातः लगभग 05.30 बजे पटरी से उतर गए। इसके फलस्वरूप वीरांगना लक्ष्मीबाई झॉंसी-मुस्तरा एवं वीरांगना लक्ष्मीबाई झॉंसी-करारी दोनो दिशाओं में अप एवं डाउन दोनों लाइन बाधित हो गई । इस हादसे में कई मीटर रेलवे ट्रैक क्षतिग्रस्त हो गया, किंतु किसी प्रकार की जनहानि नहीं हुई है। यह गाड़ी आपा से लालपुर जा रही थी। सभी दुर्घटना ग्रस्त टैंक बैगन को पटरी पर चढ़ा कर लगभग 9 घंटे में मार्ग पूर्ण रूप से क्लियर कर दिया गया और ट्रेनों का आवागमन सुचारू हो गया।

इस घटना की जांच हेतु JAG स्तर की 5 सदस्यीय समिति का गठन किया गया है । इस समिति में वरिष्ठ मंडल इंजीनियर (मध्य), वरिष्ठ मंडल यांत्रिक अभियंता/कैरिज एंड वैगन, वरिष्ठ मंडल विद्युत इंजीनियर/परिचालन, वरिष्ठ मंडल सिग्नल एवम् दूरसंचार इंजीनियर/मेन लाइन और वरिष्ठ मंडल संरक्षा अधिकारी शामिल हैं।
गौरतलब है कि डीआरएम आशुतोष की देखरेख में रिस्टोरेशन कार्य युद्धस्तर पर प्रारंभ कर दिया गया था। जिसके चलते प्रातः 06.25 बजे आगे के हिस्से को मुस्तरा की दिशा में खींच कर घटना स्थल से हटाया गया और 06.40 बजे पीछे के हिस्से को खींच कर हंप लाइन में 07.05 बजे पहुंचाया गया। अप लाइन पर से 07.45 पर परिचालन प्रारंभ किया गया। पहली गाड़ी लखनऊ इंटरसिटी समय 07.45 बजे घटना स्थल से रवाना हुई ।

9.40 बजे बताया गया कि झाँसी-कानपुर तथा आगरा-झांसी-बीना मार्ग पर यातायात बहाल हो गया है बीना – झाँसी डाउन लाइन पर भी विशेष प्रावधान द्वारा यातायात चलाने की व्यवस्था की गयी है। 12.20 बजे जनसम्पर्क अधिकारी एमके सिंह ने बताया कि गाड़ी सं 18237 कोरबा – अमृतसर & गाड़ी सं 18477 पुरी– योगनगरी ऋषिकेश पूूर्व घोषित मार्ग परिवर्तन के स्थान पर proper route से संचालित हो गई। 13.25 बजे उन्होंने बताया कि दुर्घटनाग्रस्त 5 टैंक बैगन में से 4 को पटरी पर चढ़ा लिया गया है। 13.50 बजे सभी वैगन पटरी पर लाकर साइट को क्लियर कर दिया गया।  गाड़ी सं 12803 विशाखापटनम – निज़ामुद्दीन गाड़ी को व्यवस्थित मार्ग से निकाला गया।

इस दौरान यात्रियों को विलंबित हो रही गाड़ियों या अन्य किसी भी प्रकार की सहायता या सूचना आदान-प्रदान हेतु हेल्पलाइन नंबर जारी किये गए, जिसमें वीरांगना लक्ष्मी बाई झॉंसी- 1072, ग्वालियर हेतु-1072, ललितपुर हेतु -7897997404, उरई हेतु- 1072 तथा बांदा हेतु – 1072 रहे | इस दौरान स्टेशन पर उपलब्ध यात्री उद्घोषणा प्रणाली के माध्यम से यात्रियों को गाड़ियों के संचालन सम्बंधित परिवर्तन की सूचनाएं निरंतर प्रदान की गयी |
निरस्तीकरण –
1. गाड़ी सं 11807 वीरांगना लक्ष्मीबाई-आगरा (यात्रा आरम्भ तिथि-08.11.22) को रद्द किया गया |
2. गाड़ी सं 11808 आगरा -वीरांगना लक्ष्मीबाई (यात्रा आरम्भ तिथि-08.11.22) को रद्द किया गया |
3. गाड़ी सं 11902 आगरा-वीरांगना लक्ष्मीबाई (यात्रा आरम्भ तिथि-08.11.22) को रद्द किया गया |
4. गाड़ी सं 11901 वीरांगना लक्ष्मीबाई- आगरा (यात्रा आरम्भ तिथि-08.11.22)को रद्द किया गया |
5. गाडी सं 01812 वीरांगना लक्ष्मीबाई- ललितपुर (यात्रा आरम्भ तिथि-08.11.22)को रद्द किया गया |
6. गाडी सं 01820 ललितपुर-बीना (यात्रा आरम्भ तिथि-08.11.22)को रद्द किया गया |
7. गाडी सं 01819 बीना-ललितपुर (यात्रा आरम्भ तिथि-08.11.22)को रद्द किया गया |
8. गाडी सं 01811 ललितपुर- वीरांगना लक्ष्मीबाई (यात्रा आरम्भ तिथि-08.11.22)को रद्द किया गया |
9. गाडी सं 01813 वीरांगना लक्ष्मीबाई- कानपुर (यात्रा आरम्भ तिथि-08.11.22)को रद्द किया गया |

मार्ग परिवर्तन –
1.गाड़ी सं 12625 त्रिवेंद्रम-नई दिल्ली (यात्रा आरम्भ तिथि-07.11.22) का मार्ग परिवर्तन बरास्ता महादेवखेडी- गुना-ग्वालियर किया गया |
2.गाड़ी सं 00761 रेनिगुंटा – निज़ामुद्दीन (यात्रा आरम्भ तिथि-07.11.22) का मार्ग परिवर्तन बरास्ता महादेवखेडी- गुना-ग्वालियर किया गया |
3.गाडी सं 11077 पुणे – जम्मू तवी (यात्रा आरम्भ तिथि-07.11.22) का मार्ग परिवर्तन बरास्ता महादेवखेडी- गुना-ग्वालियर किया गया |
4.गाड़ी सं 12707 तिरुपति – निज़ामुद्दीन (यात्रा आरम्भ तिथि-07.11.22) का मार्ग परिवर्तन बरास्ता महादेवखेडी- गुना–कोटा-मथुरा किया गया |

आंशिक निरस्तीकरण :-
1. गाड़ी सं 11904 इटावा- वीरांगना लक्ष्मीबाई(यात्रा आरम्भ तिथि-08.11.22)को ग्वालियर से वीरांगना लक्ष्मीबाई के मध्य आंशिक रूप से रद्द किया गया |
2. गाड़ी सं 11903 वीरांगना लक्ष्मीबाई- इटावा (यात्रा आरम्भ तिथि-08.11.22)को वीरांगना लक्ष्मीबाई से ग्वालियर के मध्य आंशिक रूप से रद्द किया गया |
विलंबित हुई गाड़ियों की सूची :
गाडी सं 18237 कोरबा-अमृतसर एक्सप्रेस, 18477 उत्कल एक्सप्रेस, 12808 समता एक्सप्रेस, 19665 खजुराहो-उदयपुर इंटरसिटी, 12001 शताब्दी एक्सप्रेस, 12650 निजामुद्दीन-यशवंतपुर, 12617 एर्नाकुलम-निजामुद्दीन, 12618 निजामुद्दीन-एर्नाकुलम , 18238 अमृतसर-कोरबा, 12652 निजामुद्दीन-मदुरई, 12138 फिरोजपुर-सीएसएम्टी पंजाब मेल तथा 12646 निजामुद्दीन – एर्नाकुलम विलंबित रहीं |