झांसी। कोरोना वायरस के प्रकोप को देखते हुए उमरे के झांसी मण्डल द्वारा जन जागरुकता अभियान तो चलाया ही जा रहा है साथ ही सम्भावित रोगियों को रखने व उपचार आदि की व्यवस्था के लिए झांसी मण्डल में छह लोकेशनों पर क्वारेण्टाइन सेण्टर बनाए गए हैं। इसके तहत झांसी में आरपीएफ बैरक, एसटीसी, बीटीसी (कैवै), बीटीसी (डीजल), ऐरिया ट्रेनिंग सेण्टर, पीवे ट्रेनिंग सेण्टर हैं। इन क्वारेण्टाइन सेण्टर के पर्यवेक्षक/नोडल अधिकारी भी नामित कर दिए गए हैं। इन सेण्टर में सबसे पहले संदिग्ध मरीजों को लाया जाएगा।
बताया गया है कि आरपीएफ बैरक में २५ बैड की व्यवस्था की गयी है। चूंकि यह रेलवे अस्पताल के सबसे नजदीक है अत: सबसे पहले संदिग्ध मरीज को इसी सेण्टर में लाया जाएगा। इस सेण्टर मेंं खानपान की व्यवस्था आरपीएफ बैरक में चल रहे रसोईघर से की जाएगी। आरपीएफ बैरक के फुल होने पर एसटीसी झांसी को उपयोग मतें लिया जाएगा। चंूकि बीटीसी डीजल एसटीसी से लगा हुआ है अत: एसटीसी की आक्यूपेसी फुल होने के उपरांत बीटीसी डीजल का उपयोग में लिया जाएगा। इन तीनों सेण्टर के पश्चात पीवे ट्रेनिंग सेण्टर का उपयोग किया जाएगा। इसके बाद बीटीसी कैवै को उपयोग में लिया जाएगा। एरिया ट्रेनिंग सेण्टर स्टेशन के पश्चिम में है अत: इसका उपयोग सबसे अंत में किया जाएगा। उपरोक्त सेण्टर में देखभ् ााल के लिए चिकित्सा विभाग द्वारा आउट सोर्सिंग की जाएगी।