झांसी। बार काउन्सिल ऑफ उ0प्र0 के आहवान पर जिला अधिवक्ता संघ झांसी के अध्यक्ष रमेश कुमार यादव व महामंत्री प्रणय श्रीवास्तव के संयुक्त नेतृत्व में जनपद के समस्त अधिवक्तागणों ने समस्त न्यायालयों के न्यायिक कार्यों से पूर्णता विरत रहकर हार्यों में लाल फीता बांधकर विरोध प्रकट किया। अधिवक्तागण की मांग है कि सी0ओ0पी0 कार्ड को सम्पूर्ण प्रदेश में मान्य किया जाये और अधिवक्ता हितों के लिए पूर्व की भाँति सरकार द्वारा प्रत्येक वर्ष 40 करोड़ रूपये न्यासी समिति को दिये जायें ताकि मृत्यु दावा एवं युवा अधिवक्तागण को मानदेय धनराशि का भुगतान किया जा सके। निधि के अभाव में बार कांउन्सिल द्वारा संचालित योजनाये फेल हो रहीं हैं। अधिवक्तागण के साय हो रही मारपीट एवं हत्याओं के वांछित अभियुक्तगण की शीघ्र गिरफ्तारी की जाये। विरोध प्रदर्शन में संघ के प्रमोद कुमार मिश्र, राजेन्द्र कुमार रावत, अभिनन्दन प्रजापति, महेन्द्र कुमार जोशी, शिरोमणि जैन, लक्ष्मी नारायण प्रजापति, नरेन्द्र कुमार वैद्य, जयप्रकाश नामदेव, नरेन्द्र कुमार खरे, अनिल कुमार साहू, बृजेन्द्र राय, रमेश चन्द्र राजपूत, अमित बबेले, अभय ब्रह्मचारी, सत्यप्रकाश त्रिपाठी, दीपक कुमार यादव, निर्मला चौरसिया, आशीष कुमार, सहित जितेन्द्र प्रजापति, मुकेश सिंघल, दयाराम प्रजापति, अभिषेक साहू आदि बड़ी संख्या में अधिवक्ता उपस्थित थे। संचालन संघ के महामंत्री प्रणय श्रीवास्तव ने किया।