झांसी। एनसीआरएमयू की ईएमएस 2 स्टोर ब्रांच ने सचिव जगत पाल सिंह यादव के नेतृत्व में सीडब्लूएम सीएमएलआर से मुलाकात कर सात सूत्रीय मांगों पर चर्चा की। इसमें गर्मी शुरू होने से पहले ही बॉडी शॉप में पानी की किल्लत, बायो टैंक की गंदगी, फर्निशिंग शॉप में अभी भी ब्लास्टिंग, पुटीन, घिसाई व स्प्रे का काम होने के बीच काम की मजबूरी, कर्मचारियों का नया पैनल आने पर ऑन रिक्वेस्ट ट्रांसफर जाने वाले कर्मचारियों की एप्लीकेशन को आगे बढ़ाने, दस्ताने, साबुन, मास्क, सेनेटाइजर की व्यवस्था करने, सीएमटी लैब के कर्मचारियों भी अवकाश दिए जाने, ग्रेड 2 में पदोन्नति पाए कर्मचारियों को एरियर व बंचिग में मिलने वाले के एरियर का भुगतान कराने की ओर ध्यानाकर्षित किया गया। इन मांगों पर सीडब्लूएम विस्तार से यूनियन से चर्चा की और सभी समस्यायों के शीघ्र निराकरण का आश्वासन दिया। चर्चा के उपरांत सायं सीडब्लूएम ने पत्र जारी करते हुए हेंड ग्लब्स, साबुन, मास्क, सेनेटाइजर की उपलब्धता करा दी गई। इस मौके पर अध्यक्ष का. शशी कपूर, आरपी सिसौदिया, संजय तिवारी, आरएस चौहान, राम नरेश यादव, हनीफ , मस्तराम, अनिल दिनकर, अखिलेश यादव, संजय श्रीवास्तव, अमित शर्मा, अविनाश, मुकेश मीना, राजकुमार नामवर, जितेंद्र मीना, एपी सिंह, अनवर आदि शामिल रहे।