– “साइबर क्राइम व महिलाओं तथा बालकों के प्रति अपराध निवारण व दण्डात्मक प्रावधान” विषय़ पर परिचर्चा

झांसी। मुख्यमंत्री द्वारा महिलाओं/बच्चियों के सुरक्षा,सम्मान एवं स्वावलंबन हेतु चलाये जा रहे अभियान *मिशनशक्ति* के क्रम में बुधवार को मुख्य अतिथि श्री रामतीर्थ सिंघल ( महापौर, झाँसी) एवं विशिष्ट अतिथि प्रो0 जे.वी.वैशम्पायन ( कुलपति बुंदेलखण्ड विश्वविद्यालय) की अध्यता में व पुलिस महानिरीक्षक झाँसी परिक्षेत्र झाँसी श्री सुभाष सिंह बघेल तथा वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक झाँसी श्री दिनेश कुमार पी0 की उपस्थिति में “साइबर क्राइम व महिलाओं तथा बालकों के प्रति अपराध निवारण व दण्डात्मक प्रावधान” विषय पर परिचर्चा गोष्ठी का आयोजन किया गया।

परिचर्चा के दौरान वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्री दिनेश कुमार पी0 द्वारा पी.पी.टी. के माध्यम से उपस्थित लोगों को साइबर अपराध से बचाव के संबंध में जागरूक किया गया एवं महिलाओं/बच्चियों को साइबर संबंधी किसी भी प्रकरण के होने पर देरी किये बिना तत्काल पुलिस को सूचना देने हेतु अपील की गयी। इस मौके पर पुलिस अधीक्षक नगर श्री विवेक त्रिपाठी, पुलिस अधीक्षक ग्रामीण श्री राहुल मिठास, PPS (UT) श्री इमरान अहमद समाज सेविका एवं शिक्षाविद् सुश्री डॉ नीति शास्त्री सहित अन्य अधिकारी/कर्माचारी गण मौके पर मौजूद रहे।