झांसी। होली के त्यौहार पर ट्रेनों में यात्रियों की आवाजाही बढ़ जाती है। त्यौहार पर घर आने व जाने के कारण लोग बड़ी संख्या में ट्रेनों में यात्रा करते हैं। वहीं यह समय सुरक्षा की दृष्टि से भी बहुत महत्वपूर्ण होता है, क्योंकि असामाजिक तत्व भीड़भाड़ में सक्रिय होते हैं। इसके अलावा ट्रेनों में चोरी की वारदातों में भी इजाफा होता है। इसको देखते हुए रेलवे सुरक्षा बल (RPF) के जवानों की छुट्टियां होली के त्यौहार पर रद्द रहेंगी, जिससे वह अपने घर त्यौहार मनाने नहीं जा सकेंगे। सिर्फ बहुत ही आपातकालीन स्थिति में जवानों की छुट्टी स्वीकृत की जाएगी। ऐसे में आरपीएफ के सभी जवान सक्रियता से स्टेशन व ट्रेनों में निगरानी का कार्य करेंगे।

त्यौहार से पहले यात्रियों को जागरुक करने के अभियान में तेजी लाने के निर्देश भी प्रयागराज स्थित मुख्यालय से जारी किए गए हैं। इसके अंतर्गत स्टेशन पर यात्रियों को चेन पुलिंग न करने, कोई भी संदिग्ध व्यक्ति या वस्तु दिखने पर तुरंत ही RPF व GRP से संपर्क करने, ट्रेन में सुविधा संबंधी कोई शिकायत होने पर रेलवे के हेल्पलाइन नंबर 139 पर काल करने के संबंध में जागरुक किया जा रहा है। इसी प्रकार महिला यात्रियों की सुरक्षा के लिए महिला आरक्षकों की मेरी सहेली टीम भी सक्रियता से काम कर रही है। ये टीम स्टेशन पर ट्रेन रुकते ही महिला यात्रियों के पास जाकर उनसे फीडबैक भी ले रही है कि यात्रा के दौरान उन्हें किस तरह की दिक्कतों का सामना करना पड़ता है। इसके अलावा महिला यात्रियों को जागरुक भी किया जा रहा है। होली के समय पर अक्सर लोग शराब का सेवन करते हैं। ऐसे में आरपीएफ के जवानों ने ट्रैक पर गश्त बढ़ाने के साथ ही आसपास रहने वाले लोगों को जागरुक करने का काम भी शुरू कर दिया है। जिससे अपराधिक वारदाताें काे राेका जा सके।