झांसी रेल मंडल में योग दिवस का आयोजन
झांसी। उत्तर मध्य रेल के झाँसी मंडल में अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस मनाया गया। इस साल कोरोना वायरस महामारी यानी कोविड-19 के दृष्टिगत लोगों की सेहत और स्वास्थ्य को बढ़ावा देने के उद्देश्य से अंतरराष्ट्रीय योग दिवस 2020 थीम ‘घर में रहते हुए अपने परिवार के साथ योग करना’ है।
इस थीम का पालन करते हुए मंडल रेल प्रबंधक श्री संदीप माथुर और अध्यक्षा झाँसी मंडल महिला कल्याण संगठन श्रीमती चारू माथुर सहित अन्य अधिकारियों और कर्मचारियों ने अपने-अपने घरों में परिवार के सदस्यों के साथ योग किया।
मंडल रेल प्रबंधक महोदय ने इस अवसर पर अपने संदेश में कहा कि योग से शरीर का प्रति रक्षा तंत्र मजबूत होता है जो कोविड-19 से ना सिर्फ लड़ने बल्कि हराने में भी सक्षम है। उन्होंने सभी का योग को अपने जीवन में अपनाने के लिए आह्वान किया।
इसी प्रकार से बुनियादी प्रशिक्षण केन्द्र(कैरिज और वैगन) में भी मुख्य पर्यवेक्षक जितेंद्र चोपड़ा के नेतृत्व में प्रशिक्षुओं को कोविड19 के संक्रमण को ध्यान में रखते हुए ऑनलाइन माध्यम से योग प्रशिक्षण योगाचार्य द्वारा दिया गया। जिससे लगभग 150 से अधिक कर्मी और प्रशिक्षु लाभान्वित हुए।
अपर मंडल रेल प्रबंधक श्री अमित सेंगर, वरिष्ठ मंडल इंजीनियर/समन्वय श्री आर. के. श्रीवास्तव, वरिष्ठ मंडल इंजीनियर/मध्य श्री भुवनेश सिंह, वरिष्ठ मंडल सिग्नल एवं दूर संचार इंजीनियर श्री अमित गोयल व वरिष्ठ मंडल कार्मिक अधिकारी उल्लास कुमार सहित सभी अधिकारी और कर्मचारियों द्वारा घर पर परिवार के साथ योग अभ्यास कर योग दिवस पर सहभागिता की गई।