झांसी। अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस पर शहर कांग्रेस कमेटी के तत्वावधान में अध्यक्ष शहर कांग्रेस कमेटी अरविंद वशिष्ठ के नेतृत्व में कांग्रेसियों ने रेलवे स्टेशन पर ऑटो चालकों महिलाओं की सुरक्षा एवं उन्हें सम्मान देने की शपथ दिलायी। उन्होंने कहा कि रेलवे स्टेशन एवं बस अड्डा में रात्रि में महिलाओं की सुरक्षा हेतु इस शपथ पत्र को हर ऑटो में चिपकाया जा रहा है जिसमें हेल्पलाइन नम्बर भी है अगर किसी भी समय किसी भी महिला को कोई परेशारी होगी तो वो उस नम्बर में सहायता मांग सकती है। उन्होंने प्रदेश सरकार से मांग करते हुये कहा कि १०९० महिला हेल्पलाइन नम्बर को ११२ नंबर से अविलंब लिंक करायें, १८१ नम्बर को भी अपडेट किया जाए। इस अवसर पर नीता अग्रवाल, प्रभा पाल, प्रकाश गुप्ता, सुनील तिवारी, शंभू सेन, गिरजाशंकर राय, जितेन्द्र भदौरिया, अनवर अली, अभिषेक दीक्षित, विनोद वर्मा, पवन सुडेले, बृजमोहन दुबे, कमल जैन, शीला, अनु श्रीवास्तव, अमित डेंगरे, मुन्नी अहिरवार, नफीसा सिद्दीकी, शहनाज हुसैन, आबिदा शाकरा, मुमताज, गीता वर्मा, जेके दोहरे, अमीरचंद, धीरज गौतम, अमरया, रवि राठौर आदि ने समस्त ऑटो चालक पर शपथ पत्र चस्पा किये। प्रभा पाल ने समस्त ऑटो चालक भाईयों का आभार जताया।