झांसी। खाद्य सुरक्षा विभाग की टीम द्वारा झांसी में होली के त्यौहार के मद्देनजर मिलावटी खाद्य सामग्री की धरपकड़ हेतु मारे जा रहे छापों के क्रम में आज टीम ने इलाइट-सीपरी मार्ग पर नेशनल बेकरी में छापा मारा। इस कार्यवाही के दौरान टीम में मौजूद अधिकारियों ने जब फूड का लाइसेंस मांगा तो बेकरी के संचालक ने लाइसेंस प्रस्तुत कर दिया। इसके बाद टीम के सदस्य बेकरी के उस हिस्से में गए जहां पर खाद्य सामग्री बन या पैकिंग की जा रही थी। आरोप है कि जब अधिकारी ने एक खाद्य सामग्री के पैकेट के बारे में पूछताछ की तो बेकरी के दो-तीन लोगों ने दरवाजा बंद कर दिया और एक व्यक्ति ने टीम को चाकू दिखाकर धमकाया। विरोध करने पर खाद विभाग के अधिकारी के साथ बेकरी के कर्मचारी व मालिक ने हाथापाई की। इस हमले में खाद्य सुरक्षा विभाग के अधिकारी राजेश द्विवेदी एवं उनकी टीम को चोट आई, सरकारी कागजात भी फट गए। खाद सुरक्षा विभाग के अधिकारी की मानें तो बेकरी में अनधिकृत सामग्री बेची जा रही थी, जिसकों संचालक छिपाना चाहता था। बताया गया है कि बेकरी को सीज कर दिया गया है।











