झांसी। उत्तर प्रदेशीय सफाई मजदूर संघ शाखा नगर निगम का तीन दिवसीय क्रमिक अनशन जिलाध्यक्ष अशोक प्याल की अध्यक्षता में प्रारम्भ हुआ। इस दौरान प्रकाश चैधरी, सुजीत बालू, अमित पहाडुआ, प्रमोद देवोईया, अजय गौहर, मनोज सरदार, दीपक महारौलिया, राकेश करौसिया, रिंकी, अनीता, कला करौसिया सहित आठ पुरूष और तीन महिलाएं अनशन पर बैठीं।

अनशन स्थल पर वक्ताओं ने सफाईकर्मियों की समस्याओं से अवगत कराते हुए संघर्ष करने की अपील की। अशोक प्याल ने बताया कि पिछले काफी समय से लम्बित समस्याओं का समाधान ना होने के कारण 17 दिसंबर को दोपहर तीन बजे मंडलायुक्त को ज्ञापन भेंट किया जायेगा। उन्होने कहा कि यदि शीतलहर में अनशन पर बैठा सफाईकर्मी शारीरिक रूप से पीड़ित होता है तो नगर निगम प्रशासन उसका जिम्मेदार होगा। इस दौरान मुन्नालाल करौसिया, सुभाष माते, नरेश डागौर, कैलाश, रामजीसरन करौसिया, सोनू सारवान, नवलकिशोर, पवन प्याल, लखन हवलदार, कुलदीप पहलवार आदि मौजूद रहे।