विविध खेलों के खिलाड़ी पुरस्कृत, कालीचरण फ़ुटबाल टूर्नामेंट का समापन
झांसी। पदमभूषण मेजर दददा ध्यानचन्द के जन्मदिवस व राष्ट्रीय खेल दिवस के उपलक्ष्य में सीनियर रेलवे इंस्टिट्यूट में विभिन्न खेल प्रतियोगिताएं आयोजित की गयीं |

सर्वप्रथम मुख्य अतिथि मंडल रेल प्रबंधक आशुतोष द्वारा इंस्टिट्यूट मैदान स्थित मेजर ध्यानचंद कि प्रतिमा पर माल्यार्पण किया गया | उन्होंने दोनों पाली में हुए खेलों का आनंद लिया तथा खिलाड़ियों को उनके बेहतर प्रदर्शन हेतु सम्मानित व पुरस्कृत किया | आज के आयोजन के अंतर्गत खेले गये सिक्स ए साइड हॉकी फाइनल मैचों में बालिका वर्ग के फाइनल मुकाबले में एल0बी0एम0 ऐकेडमी बी ने एल0बी0एम0 ऐकेडमी ए को 6-5 से पराजित कर जीत हासिल की | इसी क्रम में अण्डर 14 बालक वर्ग में लक्ष्मी व्यायाम मंदिर ने एल0बी0एम0 हॉकी ऐकेडमी बी को 4-3 से पराजित कर जीत दर्ज की इसी क्रम में अण्डर 19 बालक वर्ग में रुपसिंह एकादश ने एलबीएम ऐकेडमी बी को 7-1 के बडे अन्तर से हरा कर फाइनल अपने नाम कर लिया |

मुख्य अतिथि मण्डल रेल प्रबन्धक द्वारा सभी टीमों के विजेताओं एवं उपविजेताओं को स्मृति चिन्ह भेट कर उनको सम्मानित किया गया। उसके उपरान्त अन्तराष्ट्रीय हॉकी खिलाडियों का सम्मान किया गया जिसमें अशोक दीवान, ओमकार सिंह, रोमियो जेम्स, जलालुददीन, एम0पी0सिंह, विनीत कुमार शर्मा, दानिश मुर्तजा, अब्दुल अजीज, वीरेन्द्र सिंह, सुबोध खाण्डेकर, जमशेर खान, सुनील यादव, हेमन्त दुबे, बैतूल, भूपेन्द्र सिंह कोटा तथा अन्तराष्ट्रीय तैराक जिया यादव को भी सम्मान किया गया। इसी क्रम में हॉकी मैचो के रैफरी सुबोध खाण्डेकर, मुन्नालाल कुशवाहा, संजय भारती, जावेद खान सलीमुददीन, सतीश चन्द्र लाला, सुरेश भगौरिया, राजेन्द्र सिंह यादव को भी सम्मानित किया गया।

सांयकाल खेले गये शतरंज के फाइनल मुकाबलों में सीनियर वर्ग में शुभम सिंह ने प्रदीप सिंह को जूनियर वर्ग में हर्षिता ने नमन को फाइनल मैचो में हराकर जीत हासिल कर ली। शतरंज के सभी विजयी प्रतिभागियों को मण्डल रेल प्रबन्धक द्वारा जूनियर रेलवे इंस्टीटयूट मैदान में स्मृति चिन्ह भेट कर उनका सम्मान किया गया। उसके उपरान्त शतरंज के रैफरी मुकेश यादव, दिनेश खैर को भी सम्मानित किया गया।

इसी क्रम में रेल कर्मचारियों के अन्तर विभागीय स्व0 कालीचरन फुटबाल प्रतियोगिता के फाइनल मैच में परिचालन तथा रेल सुरक्षा बल की टीम के मध्य कडा संघर्ष देखने को मिला, जिसमें पहले हाफ मैच में परिचालन की ओर से पहला गोल आरिफ ने किया और अपनी टीम को 1-0 से बढत दिलायी तथा दूसरे हाल्फ में आपरेटिंग की तरफ से देवेश ने दूसरा गोल कर रेल सुरक्षा बल की टीम को 2-0 से पराजित कर फाइनल अपने नाम कर लिया |

इस अवसर पर श्री आशुतोष ने अपने उदबोधन में कहा कि पद्म भूषण मेजर दद्दा ध्यानचन्द ने विश्व पटल पर देश व झांसी का नाम गौरवान्वित किया है तथा हॉकी की पहचान पूरे विश्व में करायी। इस खेल में प्रतिभाग कर रहे सभी बच्चो से कहा कि खेल से शरीर का विकास होता है और ऐसे ही आप भी अपने माता पिता एवं देश का नाम रोशन करें |
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि मंडल रेल प्रबंधक आशुतोष सहित मुख्य चिकित्सा अधिकारी रविन्द्र प्रसाद वरिष्ठ मण्डल कार्मिक अधिकारी राजेश कुमार गुप्ता, वरिष्ठ मण्डल परिचालन अधिकारी शशिकान्त त्रिपाठी, मण्डल सुरक्षा आयुक्त आलोक कुमार द्वारा ग्राउण्ड पर जाकर दोनो टीमों के खिलाडियों से परिचय प्राप्त लिया |

मैच के उपरान्त मुख्य अतिथि द्वारा सभी विजेता एवं उपविजेता खिलाडियों को स्मृति चिन्ह देकर उनका सम्मान किया गया। इसी के उपरान्त सन्तोष ट्राफी फुटबालर गौरव परिहार को भी स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया। तदुपरांत मैच के रैफरियो मातादीन, भवानी शंकर, आफरोज, टेक्नीकल टेबिल खेल में गौरव सेंगर, नीरज वर्मा को स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया गया।
इस कार्यक्रम में रेल संस्थान के अध्यक्ष मुकेश श्रीवास्तव, उपाध्यक्ष मो0 सईद, अनिरुद्व यादव, छोटेलाल यादव, स्वर्ण सिंह ठाकुर मुकेश यादव, दीपक अहिरवार, शैलेन्द्र संज्ञा, शोभाराम राय, अजमत सिददीकी, लक्ष्मन रिछारिया, सन्तोष वर्मा, नन्दकिशोर कुशवाहा, एवं खिलाडी उपस्थित रहे। संचालन रेल संस्थान के पूर्व कोषाध्यक्ष सुनील कुमार शर्मा ने व आभार सचिव मुकेश कुमार श्रीवास्तव के द्वारा व्यक्त किया गया।