झांसी। कचहरी चैराहा कलेक्ट्रेट के निकट गांधी उद्यान में समाजवादी पार्टी के धरना प्रदर्शन के दौरान उस समय हंंंमा हो गया जब वहां मौजूद एक शरारती युवक ने पास में खड़ी महिला अधिवक्ता के साथ छेड़खानी कर दी। यह देख महिला अधिवक्ता का पारा चढ़ गया और उसने सरेआम युवक को धुन डाला। यह देख हंगामे की स्थिति पैदा हो गई किसी तरह लोगों ने बीच-बचाव कर मामले को रफा-दफा किया।

बताया गया है कि किसान बिल को लेकर समाजवादी पार्टी के द्वारा कचहरी चैराहा स्थित गांधी उद्यान में धरना प्रदर्शन चल रहा था। इसी दौरान धरने में मौजूद एक शरारती युवक ने पास में खड़ी महिला अधिवक्ता के साथ पहले कुछ गंदे इशारे किए, इसके बाद छेड़छाड़ कर दी। अपने साथ हरकत होते देख महिला अधिवक्ता का पारा चढ़ गया और उसने सपाइयों के सामने ही युवक को पकड़ कर धुन डाला। इस दौरान कुछ लोगों ने बहती गंगा में हाथ धोते हुए दावा किया कि आरोपी सपा का सदस्य ही नहीं है। काफी देर तक पिटाई होते देख वहां मौजूद सुरक्षाकर्मियों ने किसी तरह महिला अधिवक्ता के चंगुल से उस युवक को छुड़ाया। महिला अधिवक्ता को सपाइयों द्वारा समझा-बुझाकर शांत किया गया। फिलहाल मनचले के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं हुई।