• वारदात में प्रयुक्त बन्दूक व अवैध शस्त्र, कारतूस बरामद
    झांसी। जनपद के थाना सीपरी बाजार क्षेत्र अन्तर्गत ग्राम भोजला में प्रधान के चाचा मुन्ना यादव की गोली मार कर हत्या प्रकरण में नामजद पांचों आरोपियों को पुलिस ने झांसी-ग्वालियर हाईवे पर शिवानी होटल के पास से उस समय दबोच लिया, जब वह भागने की फिराक में वाहन का इन्तजार कर रहे थे। पुलिस ने आरोपियों के पास से वारदात में प्रयुक्त बन्दूक व नाजायज असलहा, कारतूस बरामद कर लिए।
    पुलिस के अनुसार 18 नवम्बर को ग्राम भोजला में ग्राम प्रधान पति रिंकू यादव अपने घर के सामने सीसी रोड की मरम्मत करवा रहा था, पास ही उसके पिता व चाचा मुन्ना यादव भी बैठे थे तभी गाँव के विशाल यादव उसका पिता अर्जुन यादव, अवधेश यादव, अरविन्द यादव, नवल अपने अन्य साथियों के साथ निर्माणाधीन सड़क से निकलने लगे। जब निर्माणाधीन सड़क से निकलने से मना किया तो गाली गलौज करते हुए अर्जुन ने अपनी लाइसेन्सी बन्दूक, अवधेश व अरविन्द आदि ने तमंचों से फायर करते हुए मुन्ना यादव को पकड़ लिया। आरोपी रज्जन ने तमंचा सेे मुन्ना यादव के चेहरे पर गोली मार दी। जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गयी। प्रधान पति रिंकू यादव की तहरीर पर आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया था।
    पुलिस द्वारा आरोपियों को दबोचने के प्रयास किए जा रहे थे कि आज मुखबिर की सूचना पर संजय कुमार गुप्ता प्रभारी निरीक्षक थाना सीपरी बाजार, उपनिरीक्षक राजपाल सिंह, सिपाही सर्वेश कुमार, मुकेश कुमार, अभिषेक शुक्ला, अनुज कुमार व मुकेश द्विवेदी की टीम ने ग्वालियर मार्ग पर शिवानी होटल तिराहे के पास घेराबंदी कर नामजद आरोपी अर्जुन यादव, विशाल यादव, अवधेश यादव, अरविन्द यादव, नवल यादव निवासीगण ग्राम भोजला को बंदी बना कर उनसे लाईसेन्सी बन्दूक व अवैध शस्त्र कारतूस बरामद कर लिए।