सेवा का जज्बा लिए समाजसेवी संदीप सरावगी ने एक वर्ष हेतु अन्न दान दिया 
झांसी। कोरोना वायरस पीडि़तों की सहायता के लिए विभिन्न संगठन व व्यक्तियों द्वारा अपने सामर्थ्य के अनुसार मदद/ सहयोग कर रहे है। इनमें कई ऐसे लोग व संस्थाएं भी है जो प्रशासन व सरकार की खुले हाथों से मदद कर रही है लेकिन वो नाम नहीं चाहते है। गुप्तदान व सहायता करने वाली ऐसी संस्थाओं के जज्बे व भावना की हर कोई सराहना कर रहा है। कहावत है कि दान या सहायता वह ही सच्ची है कि एक हाथ से दे तो दूसरे हाथ को पता नहीं चले। ऐसे ही समाज सेवा में अग्रणी रहने वाले संदीप सरावगी ने सिमराहा गॉव के मंदिर में पहुंच कर 10 कुंटल गेहू व पूरे वर्ष कि खाद्य सामग्री दान कर सराहनीय कार्य किया। समाजसेवी संदीप ने बताया कि वह हमेशा जरुरतमंदों के सुख दुख में उनके साथ खड़े हैं। उन्होंने इस मंदिर के पुजारी को देखा कि वह कई अनाथों को मंदिर में दान खाद्य सामग्री से भोजन की व्यवस्था करते हैं। इसको देेख कर उन्हें आंतरिक प्रेरणा मिली और उन्होंने मंदिर को एक वर्ष का राशन उपलब्ध कराया। उन्होंने बताया कि जो भी लोग निस्वार्थ भाव से समाज सेवा में आगे आकर इस प्रकार से कार्य कर रहे हम उनके लिए भी सदैव खड़े रहेंगे। बताते चलें कि संदीप सरावगी ने काफी कम समय में अधिक से अधिक जरूरतमंदों की सेवा कर काविले तारीफ काम किया है। वह लगातार मास्क ,सेनेटाइजर का वितरण का भी कार्य कर रहे हैं। इस अवसर पर साकेत गुप्ता, राजू सेन, लखन गौतम, धर्मेंद्र चौधरी, विकास, विशाल, ऐश्वर्य सरावगी , मनोज रेजा आदि उपस्थित रहे।