गौरी फाउंडेशन व बुविवि एनसीसी झांसी के द्वारा चलाया गया प्रतिज्ञा सन्डे स्कूल

झांसी। गौरी फाउंडेशन और बुंदेलखंड विश्वविद्यालय एनसीसी झांसी के द्वारा वंचित छात्रों के लिए प्रतिज्ञा संडे स्कूल की शुरुआत की गयी है। जिसमें वंचितों व असहायों को शिक्षा दी जायेगी । उन्हें शिक्षा से संबंधित सामग्री भी उपलब्ध करायी जायेगी ।पहले ही दिन गौरी फाउंडेशन के स्वयंसेवकों और एनसीसी कैडेटों ने सड़क किनारे 15 बच्चों को संगठित कर उन्हें सामान्य शिक्षा प्रदान की। इस संडे से स्कूल को सामान्य शिक्षा और खेल नृत्य और अन्य व्यक्तित्व विकास लक्षणों के प्रावधान के अवसर प्रदान करने के लिए शुरू किया गया है।

इस अवसर पर बुंदेलखंड विश्वविद्यालय के प्रोफेसर सुनील काबिया (डीन ऑफ स्टूडेंट वेलफेयर) जी ने इस पहल के लिए गौरी फाउंडेशन की सराहना की। उन्होंने कहा कि इस प्रकार की सोच ही हमारे देश को एक नई दिशा प्रदान करती है, वंचितों को शिक्षा मिले इससे बड़ी बात और क्या हो सकती है ।एनसीसी से हेमंत चंद्रा ने छात्रों से बातचीत कर गुणवत्तापूर्ण शिक्षा की शक्ति की जानकारी दी । गौरी फाउंडेशन के अध्यक्ष राहुल द्विवेदी ने इस पहल के लिए विश्वविद्यालय को धन्यवाद दिया।