– रुद्राणी कला ग्राम में होली मिलन की रही धूम

झांसी। रुद्राणी कला ग्राम एवं शोध संस्थान ओरछा में एक दिवसीय होली मिलन समारोह एवं बिजूका सम्मान 2021 का आयोजन किया गया l गौरतलब है कि रुद्राणी कला ग्राम कला साहित्य एवं संस्कार प्रदान करने की दिशा में अग्रसर है l यहां पर दो टपरा टॉकीज, दो रंगमंच स्थापित किए गए हैं l रुद्राणी कला ग्राम वर्ष भर कला और संस्कृति को संरक्षित रखने के लिए कुछ ना कुछ आयोजन समय-समय पर करता रहती है l इसी श्रृंखला में होली मिलन समारोह रखा गया l इस आयोजन के मुख्य अतिथि हरगोविंद कुशवाहा राज्यमंत्री दर्जा प्राप्त, उपाध्यक्ष अंतरराष्ट्रीय बौद्ध संस्थान उत्तर प्रदेश रहे l सांस्कृतिक मूल्यों को समर्पित आयोजन में जालौन महोबा बांदा चित्रकूट दतिया आदि जिलों से प्रतिभागियों ने प्रतिभाग किया l कार्यक्रम में सर्वप्रथम ओरछा के प्रसिद्ध गायक बल्लन और उनके भाई कल्लन ने बुंदेली गीतों की प्रस्तुति दी l उन्होंने कछियाई ढिमरयाई राई फाग आदि विधाओं को बहुत ही प्रभावी ढंग से प्रस्तुत किया l
बुंदेलखंड के प्रसिद्ध लोक गायक रामाधीन आर्य एवं उनके दल ने बुंदेलखंड की विधाओं को प्रस्तुत किया l
जालौन से स्वयं सहायता समूह की मुबीना ने भजन की प्रस्तुति दी l इस अवसर पर देवदत्त बुधौलिया ने भी अपनी प्रस्तुति दी l रुद्राणी कला ग्राम ने इस वर्ष से हास्य कविता के क्षेत्र में उल्लेखनीय योगदान के लिए बीजूका सम्मान प्रारंभ किया गया है l यह सम्मान झांसी के हास्य कवि राकेश वीर कमल को दिया गया l संस्था के महासचिव राम बुंदेला ने यह सम्मान उन्हें सौंपा इस अवसर पर राकेश वीर कमल ने अपनी रचनाओं से मन मोह लिया l दतिया से पधारे शायर दिल शेर दिल ने गजल पेश की l कार्यक्रम में सम्मिलित होकर फिल्म अभिनेता राजा बुंदेला ने आगंतुको का स्वागत करते हुए बुन्देलखण्ड राज्य निर्माण की दिशा में किए जा रहे कार्यों से अवगत कराया l संचालन आरिफ शहडोली ने किया l कार्यक्रम में जगदीश शिवहरे , आश्रेय सिंह ,के पी राजा ,रईस खान ,क्रांति पटेल , काजल , ओंकार सिंह ,ह्रदयेश राय ,ह्रदयेश गोस्वामी आदि उपस्थित रहे l