झांसी। जय बुंदेलखंड व्यापार मंडल के प्रदेश अध्यक्ष विजय जैन ने संगठन के पदाधिकारी, हिंदूवादी नेता अंचल अड़जरिया की पिछले दिनों जीआरपी पुलिस द्वारा की गई गिरफ्तारी को अनैतिक बताते हुए इसका विरोध करते हुए चेतावनी दी कि अंंचल को ससम्मान रिहा नहीं किया गया तो चरणबद्ध आंदोलन किया जाएगा।
उन्होंने मीडिया से रूबरू होते हुए बताया कि पिछले दिनों झांसी स्टेशन पर कुछ व्यक्तियों द्वारा रेलवे हेल्पलाइन 182 पर धर्मांतरण से संबंधित सूचना दी गई थी साथ ही हमारे पदाधिकारी अंचल अड़जरिया को भी मामले से अवगत कराया गया था जिस पर सभी लोग शांतिपूर्वक स्टेशन पहुंचे और जीआरपी व आरपीएफ पुलिस द्वारा जांच पड़ताल हेतु दो नन और दो प्रशिक्षु छात्राओं को स्टेशन पर ही उतार लिया गया था। जांच में आरोप गलत पाए जाने पर उन्हें ससम्मान झांसी से रवाना कर दिया गया था। ननों द्वारा भी इस मामले में कोई शिकवा शिकायत नहीं की और चली गई थी। उन्होंने कहा कि इस मामले में हमारे पदाधिकारी की मंशा किसी प्रकार दूषित नहीं थी, पुलिस भी कई बार व्यक्तियों से पूछताछ करती है और व्यक्ति संदिग्ध ना होने पर उसे छोड़ दिया जाता है इस प्रकरण में भी ऐसा ही हुआ था लेकिन राजनैतिक पार्टियों द्वारा चुनावी माहौल को देखते हुए मामले को तूल दे दिया गया यदि हमारे पदाधिकारी को 6 अप्रैल तक जमानत नहीं दी गई तो हमारा संगठन आगे की कार्यवाही करेगा। उन्होंने कहा कि जब शांति भंग के मामले में एक आम आदमी को भी गिरफ्तारी के दिन ही जमानत दे दी जाती है तो हमारे पदाधिकारी के साथ अनुचित व्यवहार क्यों किया जा रहा है यह चिंता योग्य विषय है। प्रेस वार्ता के दौरान जय बुंदेलखंड व्यापार मंडल के प्रदेश अध्यक्ष विजय जैन, प्रदेश महामंत्री ए०के० सोनी, प्रदेश संयोजक बी०के० पांडे, कार्यकारी अध्यक्ष अनिल सुडेले एवं जिला महामंत्री अर्पित चौहान उपस्थित रहे।