झांसी। मानव विकास संस्थान व गोयनका पब्लिक स्कूल के संयुक्त तत्वावधान में डॉ एम एस निगम व ओम प्रकाश अग्रवाल की संयुक्त अध्यक्षता में नगर मजिस्ट्रेट अंकुर श्रीवास्तव के मुख्य आतिथ्य , सहायक सम्भागीय परिवहन अधिकारी सुरेन्द्र कुमार अग्रवाल के विशिष्ट आतिथ्य, राष्ट्रीय कन्वीनर अशोक अग्रवाल काका के सानिध्य एवं प्रबंधक गौरव अग्रवाल के संयोजन में सड़क सुरक्षा माह के अंतर्गत रन फॉर सड़क सुरक्षा रैली एवं पुरुस्कार वितरण समारोह आयोजित किया गया।
आरम्भ में झांसी रानी के किले पर महारानी लक्ष्मीबाई के चित्र पर माल्यार्पण एवं पुष्पार्चन कर किया गया। इस दौरान सहायक परिवहन अधिकारी सुरेन्द्र कुमार अग्रवाल ने यातायात के प्रति जागरूक रहने के साथ सड़क सुरक्षा पर अत्यधिक ध्यान देने पर बल दिया। मुख्य अतिथि नगर मजिस्ट्रेट अंकुर श्रीवास्तव ने रन फॉर सड़क सुरक्षा रैली के आयोजन को महत्पूर्ण बताते हुए अधिक से अधिक यातायात नियमों के पालन करने की अपील की।
आधा दर्जन विद्यालयों से पांच सौ से अधिक छात्र – छात्राओं के साथ आये प्राचार्यों , प्रधानाचार्यों व शिक्षक – शिक्षिकाओं के साथ टी एस आई , टी आई सी, नागरिक सुरक्षा के पदाधिकारियों व निदेशक गोयनका पब्लिक स्कूल ओम प्रकाश अग्रवाल एवं राष्ट्रीय कन्वीनर अशोक अग्रवाल काका के मध्य हरी झण्डी दिखा कर नगर मजिस्ट्रेट और सहायक सम्भागीय परिवहन अधिकारी ने रन फॉर सड़क सुरक्षा रैली का शुभारम्भ किया।
रन फॉर सड़क सुरक्षा रैली में गोयनका पब्लिक स्कूल, राष्ट्रीय कैडेट कोर आर्य कन्या महाविद्यालय, कैडेट कोर बुन्देलखण्ड विश्व विद्यालय, मॉडर्न पब्लिक स्कूल, मॉडर्न ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशंस, शेर वुड्स कॉलेज व नेशनल हाफिज सिद्धिकी इण्टर कॉलेज के विद्यार्थी अपने विद्यालय के बैनर तले अपने हाथों में सड़क सुरक्षा से संबंधित लिखी पट्टिकायें लिए चल रहे थे।
परिवहन विभाग से ई रिक्शा सड़क सुरक्षा माह के लिए अलौकिक सजावट के साथ व गोयनका पब्लिक स्कूल का बैण्ड सबसे आगे रैली को दिशा देते हुए चला। रैली किले के द्वार से आरम्भ होकर इलाइट चौराहे का राउंड लेते हुए सभी रानी लक्ष्मीबाई पार्क में इक्कठा हुये इससे पूर्व राजकीय संग्रहालय के व अहिल्या बाई पार्क के समक्ष जल वितरण बिन्दुओं पर पानी की व्यवस्था का भी लाभ सभी ने लिया। लक्ष्मीबाई पार्क में रानी की प्रतिमा तले सभी को मुख्य अतिथि द्वारा सड़क सुरक्षा की शपथ ग्रहण करायी गयी जिसे प्रधानाचार्या पूजा मल्होत्रा के आवाहन पर विद्यार्थियों ने ग्रहण की।
कार्यक्रम में विद्यालयों से प्रतिभाग करने वाले विद्यार्थियों के मध्य 31 लकी ड्रा कूपन निकाल कर मुख्य अतिथि व विशिष्ट अतिथि के साथ गोयनका पब्लिक स्कूल व मानव विकास संस्थान के पदाधिकारियों द्वारा सभी इक्कत्तीस को पुरुस्कृत किया गया।
इससे पूर्व रैली को सफल बनाने की दिशा में महत्वपूर्ण भूमिका निभाने वाले प्राचार्या डॉ प्रीति खत्री, डॉ अलका नायक , डॉ रितु गुप्ता , डॉ शारदा सिंह , पूजा मल्होत्रा, अनिल पाण्डेय, अतुल त्रिवेदी व रईसउद्दीन को शॉल भेंट कर ट्रैफिक चीफ वार्डेन भूपेन्द्र खत्री, ट्रैफिक वार्डेन अम्बिका प्रसाद श्रीवास्तव और सड़क सुरक्षा समिति सदस्य प्रगति शर्मा एवं स्किल इण्डिया के नीरज सिंह ने सम्मानित किया।
इस अवसर पर ट्रैफिक सब इंस्पेक्टर के के शर्मा, टी एस आई जगदम्बा प्रसाद दुबे, जगमोहन बड़ोनिया, अशोक सेन , निर्मल कुमार जैन , दीपशिखा शर्मा व नितिन प्रजापति आदि के अतरिक्त गोयनका पब्लिक स्कूल के समस्त शिक्षक गण व शिक्षिकाओं का विशेष सहयोग रहा जिससे रैली सफल हो सकी। कार्यक्रम का संचालन ट्रैफिक चीफ वार्डेन भूपेन्द्र खत्री व मानव विकास संस्थान के कोर कमेटी चेयर मैन डॉ ध्रुव सिंह यादव ने व सभी के प्रति आभार गोयनका पब्लिक स्कूल के निदेशक ओम प्रकाश अग्रवाल ने व्यक्त किया।