प्रेमिका ‘प्यार मुझसे… शादी किसी और से नहीं होने दूंगी’

झांसी। विवाह घर में सजी-संवरी दुल्हन व परिजन बारात का इंतजार कर रहे थे, किंतु उधर मंडप में बैठे दूल्हे को उसकी प्रेमिका जबरन उठा ले गई। मामला थाने पहुंचा तो प्रेमिका ने दूल्हा से प्रेम गाथा के साथ जब फरमान सुनाया कि वह अपने प्रेमी की दूसरे से शादी नहीं होने देगी तो सभी हतप्रभ रह गए। प्रेमिका की तर्क व हठधर्मिता के चलते पुलिस व परिजनों को मानना पड़ा और प्रेमिका अपने प्यार को दूल्हा के रूप में लेकर चली गई।
दरअसल, जिले के थाना रक्सा क्षेत्र के डेली गांव निवासी सनी पुत्र देवी प्रसाद की बुधवार को रक्सा के ढीमरपुरा में बरात जानी थी। दोपहर से मंडप में सजा संवरा दूल्हा बैठा था और महिलाओं के गाना बजाना के बीच शादी की रस्म चल रही थीं। इसी बीच करीब 12 बजे दतिया निवासी एक युवती अपने रिश्तेदारों के साथ धड़धड़ाते हुए वहां जा धमकी और शादी रोकने को उसने हंगामा करना शुरू कर दिया। उसका कहना था कि युवक उससे प्रेम करता है। वह दूसरे से उसकी शादी नहीं होने देगी।
दूल्हे के परिजन ने उसका विरोध किया, लेकिन प्रेमिका मंडप से दूल्हे को लेकर सीधे रक्सा थाने पहुंच गई। थाने में दोनों पक्षों के बीच घंटों पंचायत हुई। युवती का कहना था कि दूल्हा सनी के साथ उसके पिछले 10 साल से प्रेम संबंध है। सनी को वह किसी दूसरे से शादी नहीं करने देगी। उसने धमकी दी कि सनी के दूसरे से शादी करने पर जान दे देगी। थाने में घंटों पंचायत चली। इस कहानी के अंत में परिजन सनी की युवती से शादी करने पर राजी हो गए। देर शाम सनी को लेकर युवती दतिया स्थित अपने गांव चली गई। पुलिस का कहना है कि दोनों पक्षों में सहमति से फैसला हुआ। युवती दूल्हे को लेकर दतिया गई। वहां दोनों शादी करेंगे।
चचेरे भाई से हुई दुल्हन की शादी
उधर, ढीमरपुरा गांव में हल्दी चढ़ाएं दुल्हन बरात आने का ही इंतजार करती रही, लेकिन उसका दुल्हा थाने में बैठा था। युवती के साथ दूल्हे के जाने की बात तय होने पर परिजन ने दुल्हन के लिए दूसरा वर तलाशना शुरू कर दिया। परिवार में ही सनी के चचेरे भाई लकी को दुल्हन को दिखाया गया। दोनों ने एक-दूसरे को पसंद कर लिया। बुधवार रात को ही लकी बरात लेकर ढीमरपुरा पहुंचा और हंसी खुशी के बीच दोनों की शादी कराई गई।