आरपीएफ व सीआईबी की संयुक्त कार्यवाही में दो नशा तस्कर हत्थे चढ़े

ग्वालियर। 14 नवंबर को लगभग 13 बजे आरपीएफ पोस्ट ग्वालियर तथा सीआईबी ग्वालियर द्वारा संयुक्त रुप से कार्रवाई के दौरान रेलवे स्टेशन ग्वालियर के प्लेटफार्म नंबर 2 के झांसी छोर पर गाड़ी संख्या 02787 से उतरे दो व्यक्तियों को संदिग्ध हालात में पकड़ा। पूछताछ में उन्होंने अपने नाम क्रमशः बजरंग लाल शर्मा एवं पांचूराम सैनी निवासी जयपुर, राजस्थान बताया। तलाशी लेने पर उनके पास कपड़ों में छिपा कर रखे 12.666 किलोग्राम गांजा के पैकेट मिले। इस पर दोनों के खिलाफ कार्रवाई करते हुए उक्त मामले की सूचना एनसीबी डिपार्टमेंट ग्वालियर को दी गई। जप्त किए गए गांजा की बाजारू कीमत ₹120000 आंकी गई है।
इस मामले को आरपीएफ पोस्ट ग्वालियर पर एनडीपीएस एक्ट 1985 की धारा 8/20 के तहत दर्ज किया गया है।