– रेलवे स्टेशन झांसी पर ना हो बाल श्रम-आलोक कुमार
झांसी। रेलवे चाइल्डलाइन द्वारा रेलवे स्टेशन झांसी पर बाल श्रम दिवस मनाया गया। इस अवसर पर आरपीएफ कमांडेड आलोक कुमार, स्टेशन प्रबंधक ए.के.सिंह, आरपीएफ थाना प्रभारी अशोक कुमार यादव, रेलवे चाइल्ड लाइन कोऑर्डिनेटर बिलाल उल हक, काउंसलर भारती गहलोत, सदस्य आलोक कुमार, गौरी शंकर वर्मा, रेखा, राखी, हेमलता व रेल कर्मचारी आदि उपस्थित रहे।इस अवसर पर सभी उपस्थित अधिकारियों ने बोर्ड पर हस्ताक्षर कर बाल श्रम न होने का संदेश दिया। कार्यक्रम में आरपीएफ कमांडेंट आलोक कुमार द्वारा कहा गया कि स्टेशन परिसर में कोई भी वेंडर, स्टेक होल्डर, कर्मचारी बाल श्रम करवाता है तो उसे बाल श्रम एक्ट के अनुसार दंडित किया जाएगा। रेलवे चाइल्डलाइन कोऑर्डिनेटर बिलाल उल हक ने बाल श्रम निषेध दिवस पर कहा कि आप सभी से अपील है कि बच्चों से उनका बचपन न छीने और बाल श्रम को खत्म करें। अगर किसी को कोई भी बच्चा स्टेशन पर, ट्रेन में भीख मांगता, गुटखा बेचता, झाड़ू लगाता दिखाई दे तो तुरंत चाइल्ड हेल्पलाइन 1098, आरपीएफ हेल्पलाइन 182 या डायल 112 पर संपर्क कर सूचना दे सकते हैं। आपकी एक सूूचना से वह बाल श्रम से मुक्त हो सकेगा। अगर कोई भी व्यक्ति ऐसे बच्चों की सूचना देता है तो उसकी पहचान को गोपनीय रखा जायेगा।