झांसी। आरपीएफ स्टेशन पोस्ट पर तैनात उप निरीक्षक उमा यादव व स0उ0नि0 विमल कुमार पाण्डेय हमराह स्टाफ के साथ स्टेशन पर पी0एफ0 01 पर गश्त पर थे तभी वेटिंग रूम के पास चाइल्ड लाइन के सदस्य बिलाल उल-हक एवं हेमलता मिले। इसके बाद संयुक्त टीम गश्त पर निकली तभी स्वचालित सीढ़ी के पास एक किशोर व किशोरी छिपने लगे। मामला संदिग्ध देखा कर टीम ने दोनों से पूछताछ की उन्होंने अपना नाम काल्पनिक नाम राधा कुमारी मण्डल (14 वर्ष) निवासी ग्राम जिला गोपालगंज बिहार व चन्दन पुत्र रंगीला (17 वर्ष) निवासी ग्राम रतनपुरा मुसहरी जिला गोपालगंज बिहार बताया। दोनों में एक दूसरे से प्यार करते हैं और माता पिता की डांट से नाराज होकर पुणे जा रहे थे। उक्त नाबालिग लड़की व लड़का को समझा कर आर.पी.एफ. पोस्ट झांसी स्टेशन लाया गया और निरीक्षक एके यादव के निर्देश पर अग्रिम कार्यवाही हेतु दोनों को चाईल्ड लाईन की सुपुर्दगी में दे दिया।













