झांसी। जिले में मऊरानीपुर थाना क्षेत्र में रेलवे स्टेशन मार्ग पर डिवाइडर से टकराकर एक बोलेरो पलट गई। जिससे दुर्घटनाग्रस्त गाड़ी में सवार लोगों में चीख-पुकार मच गई। गाड़ी में फंसे लोगों को बाहर निकाल  कर अस्पताल भिजवाया।

यह घटना जनपद झांसी में मऊरानीपुर थाना क्षेत्र में रेलवे स्टेशन मार्ग पर बस स्टैंड के पास की है। जहां डिवाइडर से टकराकर बोलेरो कार क्रमांक यूपी 93 यूपी 9586 पलट गई। जिसमें आधा दर्जन लोग सवार थे। राहगीरों की मदद से क्षतिग्रस्त गाड़ी में फंसे लोगों को किसी प्रकार बाहर निकाला और इसकी सूचना थाने की पुलिस को दी गई।

इस घटना में गाड़ी सवार लोग केवल मामूली घायल हुए, जिन्हें मऊरानीपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र भेजा गया था। गाड़ी सवार मध्य प्रदेश के बम्होरी कला के रहने वाले हैं। वह एक बच्ची का इलाज कराने के लिए बोेलेरो गाड़ी से झांसी के मऊरानीपुर में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र आए हुए थे। दवा लेने के बाद वह वापस अपने घर लौट रहे थे। इसी दौरान यह हादसा हो गया। बताया गया है कि बोलेरों चालक शराब के नशे में थे। जो घटना के बाद मौके से फरार हो गया।