झांसी। बेसिक शिक्षक वेलफेयर एसोसिएशन झांसी ने जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी एवं वित्त व लेखाधिकारी झांसी को पत्र देकर अंतर्जनपदीय स्थानांतरण में जनपद- झांसी में आए हुए सभी शिक्षक एवं शिक्षिकाओं का वेतन एवं अवशेष एरियर भुगतान किए जाने की मांग की।

बताया गया है कि अंतर्जनपदीय स्थानांतरण में जनपद- झांसी में कार्यभार ग्रहण किए अधिकांश शिक्षक एवं शिक्षिकाओं का वेतन तीन माह से अधिक समय बीत जाने के बाद भी अब तक भुगतान नही हुआ है, जिससे सभी को काफी आर्थिक संकट का सामना पड़ रहा है।

जनपद झाँसी में अंतर्जनपदीय स्थानांतरण के उपरांत माह जुलाई में कार्यभार ग्रहण किए सभी शिक्षकों को माह सितंबर-2023 का वेतन पूरक बिल से भुगतान करते हुए नियमित रूप से वेतन भुगतान करने एवं अवशेष एरियर भुगतान करने की मांग बेसिक शिक्षक वेलफेयर एसोसिएशन झांसी ने जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी एवं वित्त लेखा अधिकारी झांसी को पत्र देकर/प्रेषित करके की है।

बेसिक शिक्षक वेलफेयर एसोसिएशन झांसी के जिलाध्यक्ष रसकेंद्र गौतम ने कहा कि संघ का पूर्ण प्रयास है कि अंतर्जनपदीय स्थानांतरण में आए सभी शिक्षक एवं शिक्षिकाओं को जल्द ही वेतन एवं एरियर का भुगतान हो जाए। जिससे उनको आर्थिक संकट से मुक्ति मिल सके। उन्होंने बताया कि शैक्षिक सत्र 2023-24 में अन्तर्जनपदीय स्थानांतरण के उपरांत जनपद- झांसी में कुल 131 शिक्षक / शिक्षिकाओं ने 02,03 जुलाई 2023 को कार्यभार ग्रहण किया था किंतु अभी तक अधिकांश शिक्षक एवं शिक्षिकाओं का वेतन निर्गत नहीं किया गया है । उक्त शिक्षक / शिक्षिकाओं द्वारा बेसिक शिक्षक वेलफेयर एसोसिएशन झाँसी को अवगत कराया गया कि उनकी LPC पूर्व ही में जनपद पर आ चुकी है।

लगभग तीन माह से अधिक का समय व्यतीत हो जाने के उपरांत भी वेतन न मिलने के कारण अन्तर्जनपदीय स्थानांतरण से आये हुए शिक्षक / शिक्षिकाओं का दैनिक जीवन प्रभावित हो रहा है, साथ ही अधिकांश शिक्षक / शिक्षिकाओं को बैंक लोन की EMI प्रत्येक माह जमा करनी होती है, बच्चों की फीस आदि जमा न हो पाने कारण बहुत अधिक कठिनाई का सामना करना पड़ रहा है।
अन्तर्जनपदीय स्थानांतरण के उपरांत जनपद- झाँसी में कार्यभार ग्रहण करने वाले अवशेष 131 शिक्षक / शिक्षिकाओं का माह सितम्बर 2023 का वेतन भुगतान पूरक बिल के माध्यम से करने एवं समस्त शिक्षक / शिक्षिकाओं नियमित वेतन व समस्त अवशेष एरियर का भुगतान अतिशीघ्र होना आवश्यक है। इस मौके पर जिलाध्यक्ष रसकेंद्र गौतम्, महेश साहू, प्रदीप कुशवाहा, अनिल साहू, विपिन त्रिपाठी, रोहित निरंजन, मिथुन कुमार, नीरज चउदा, सुनील गुप्ता, पवन देव त्रिपाठी, रेखा कुशवाहा, अरुणा निरंजन, पूजा आदि उपस्थित रही।